Jabalpur News: जबलपुर में पूर्व मंत्री के बेटे पर FIR, कांग्रेस की रैली के दौरान पिस्टल लहराते दिखे

MP Jabalpur News: जबलपुर। मध्यप्रदेश की जबलपुर पुलिस ने पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक अंचल सोनकर के बेटे के खिलाफ अवैध रूप से हथियार रखने की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। दो दिन पहले, जब पूर्व विधानसभा में कांग्रेस की रैली निकल रही थी, उस दौरान राजा सोनकर अपने घर की बिल्डिंग से पिस्टल लहराते हुए नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। हालांकि राजा सोनकर का दावा था कि वह खिलौना बंदूक थी, जो वह अपने बच्चे के साथ खेलते हुए दिखा रहे थे।
बेलबाग पुलिस ने राजा सोनकर की दलीलों को दरकिनार करते हुए उनके खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट और बीएनएस की धारा 125 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंगलवार दोपहर, जब पूर्व विधानसभा के विधायक लखन घनघोरिया की रैली राम मंदिर से एसपी ऑफिस की ओर जा रही थी, तब ब्योहारबाग के पास राजा सोनकर बालकनी से पिस्टल लहराते हुए दिखाई दिए।
वीडियो सामने आने के बाद राजा सोनकर ने जबलपुर एसपी को पत्र लिखकर बताया कि रैली निकलने के समय वह अपने बच्चे के साथ खेल रहे थे। उसी दौरान खिलौने वाली बंदूक लेकर वह बालकनी में आए। भीड़ उनके घर की ओर बढ़ रही थी, इसलिए उन्होंने खिलौना बंदूक दिखाकर उसे रोकने की कोशिश की।
उनका कहना था कि परिवार की छवि खराब करने के लिए इसे असली बंदूक बताया जा रहा है और झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास किया जा रहा है।
बिना लाइसेंस है पिस्टल-रिवॉल्वर
पुलिस ने वीडियो की जांच की और पाया कि राजा सोनकर के पास पिस्टल और रिवॉल्वर का कोई लाइसेंस नहीं है। जांच में यह भी सामने आया कि राजा बालकनी से रिवॉल्वर जैसा हथियार लहरा रहे थे। पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




