राहुल गांधी को मिला खास गिफ्ट, रायबरेली में एक परिवार ने दिया दादा फिरोज गांधी का ड्राइविंग लाइसेंस

Feroze Gandhi’s driving license: रायबरेली। यूपी के रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी को यहां के एक परिवार ने दादा फ़िरोज़ गांधी का ड्राइविंग लाइसेंस सौंपा। बताया जा रहा है कि यह परिवार इस नायाब निशानी को सहेज कर रखे था और आज जब राहुल गांधी को सौंपा तो वह भी भावुक हो गए और तुरंत उसकी फोटो खींचकर मां सोनिया को व्हाट्सऐप के जरिये भेज दिया।
भावुक नजर आये राहुल गांधी
दरअसल राहुल गांधी भुएमऊ गेस्ट हाउस से यहाँ आईटीआई के पास स्थित राजीव गाँधी स्टेडियम में रायबरेली प्रीमिअर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने पहुंचे थे। उसी दौरान एक परिवार ने मंच पर पहुंच कर उनके खानादान की यह विरासत उन्हें सौंपी। इस दौरान राहुल गांधी काफी भावुक नजर आये और काफ़ी देर तक लाइसेंस को उलट पलट कर देखते रहे। इस दौरान राहुल गांधी के साथ मंच साझा कर रहे अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने इस बात की पुष्टि की है।
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी रायबरेली के दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने जिले में राजीव गांधी स्टेडियम में यूथ स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित रायबरेली प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस दौरान राहुल गांधी जी ने क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों और उनके खिलाड़ियों से भी मुलाक़ात की।
इसके अलावा राहुल गांधी ने जिले में ‘मनरेगा चौपाल’ में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मनरेगा सिर्फ एक योजना नहीं- गरीब मजदूरों का स्वाभिमान है, उनके रोजगार का अधिकार है। हम इसे किसी भी कीमत पर तबाह नहीं होने देंगे।




