प्रमुख समाचारमध्‍यप्रदेश

सुरखी विधानसभा में सड़क विकास को मिली नई रफ्तार, 27 नए मजरा-टोला मार्गों की स्वीकृति

भोपाल। सुरखी विधानसभा के सर्वांगीण विकास का जो संकल्प मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने लिया था, वह अब धरातल पर साकार होता नजर आ रहा है। एक समय था जब सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में सड़कों के अभाव में धूल भरी पगडंडियों से ही आवागमन होता था, लेकिन आज वही क्षेत्र पक्की सड़कों के जाल से जुड़ता जा रहा है। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की दृढ़ इच्छाशक्ति और विकास के प्रति प्रतिबद्धता के चलते सुरखी विधानसभा में चहुंमुखी विकास की तस्वीर स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगी है।

जहां एक ओर सुरखी विधानसभा को बड़े-बड़े मार्गों से जोड़ा जा चुका है, वहीं अब मजरा-टोला भी सड़क सुविधा से अछूते नहीं रहेंगे। विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक मजरा-टोला को पक्की सड़क से जोड़ने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत पूर्व में जैसीनगर विकासखंड के 9 मार्ग एवं राहतगढ़ विकासखंड के 5 मार्ग स्वीकृत किए जा चुके हैं।

इसी कड़ी में हाल ही में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भेंट कर मजरा-टोला संपर्क के लिए 27 अतिरिक्त मार्गों की स्वीकृति प्राप्त की है। इन मार्गों में एम.डी.आर., एस.एच., एन.एच. तथा पीएमजीएसवाय से जुड़े कई महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग शामिल हैं, जो हरिजन बस्तियों, आदिवासी टोलों और ग्रामीण बसाहटों को मुख्य सड़कों से जोड़ेंगे।

स्वीकृत मार्गों में हरिजन बस्ती सेमाढाना, किशनपुरा से नौरजा, करैया से चांदौनी, उदका रोड से रहली डुंगरिया, सिलवानी रोड हिन्नपुर, कालीपठार, औसानखेड़ी, यादवपुरा, खिरियादामोदी, रूसल्ला, नयाखेड़ा, वेहटाअलीनगर, विनायकी, सेमराघोना, काटीघाटी, जामुनढाना, भटरियाटोला, खुगराटोला, बिल्हाकुआंखेड़ा, करैया हजारी, गढ़ा, मसानिया, झमरावाले, संजरा, रसूलपुर, मनकापुर टोला सहित अनेक मजरा-टोला मार्ग शामिल हैं। इसके अलावा बटयावदा, बसियागंगे, सीहोरा, मेनवाराकलां, पडरई, बगीचाटोला, बड़ीवीर, हरिजन खिरका टोला, जामुनवारी टोला, खमरिया गौंड, पादरी टोला एवं पहलेपार जैसे क्षेत्रों को भी सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा।

मंत्री के निर्देशानुसार जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव लेकर एक समग्र कार्ययोजना तैयार की गई थी, जिसके अंतर्गत इन सभी मार्गों को स्वीकृति मिल चुकी है। इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसरों तक पहुंच आसान होगी तथा क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी।

मार्गों की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्रवासियों ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय सुरखी विधानसभा के दूरस्थ और उपेक्षित गांवों के लिए विकास की नई राह खोलेगा।

Related Articles

Back to top button