देशप्रमुख समाचार

देश का सबसे लंबा गंगा एक्सप्रेसवे बनकर तैयार, जानें आम जनता के लिए कब खुलेगा?

Ganga Expressway Update: देश का सबसे लंबा गंगा एक्सप्रेसवे फरवरी के दूसरे सप्ताह में आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

Ganga Expressway Update: नई दिल्ली। देश का सबसे लंबा गंगा एक्सप्रेसवे फरवरी के दूसरे सप्ताह में आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। करीब 594 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज तक तैयार हो चुका है। इसके शुरू होने से पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के बीच यात्रा न केवल तेज होगी, बल्कि काफी सुगम भी हो जाएगी। बता दें, अगर आप कार जीप और अन्य छोटे वाहनों से मेरठ से प्रयागराज के सफर पर जाएंगे तो आपको 1515 रुपये का टोल चुकाना होगा। गंगा एक्सप्रेसवे पर कार और हल्के वाहनों के लिए अनुमानित टोल दर 2.55 रुपये प्रति किलोमीटर तय की गई है। इस हिसाब से मेरठ से प्रयागराज तक कार से यात्रा करने पर करीब 1515 रुपये टोल बनता है।

अनुमानित टोल दरें (प्रति किमी)

कार और हल्के वाहन: 2.55 रुपये

हल्के वाणिज्यिक वाहन: 4.05 रुपये
बस और ट्रक: 8.15 रुपये
भारी निर्माण वाहन: 12.55 रुपये
ओवरसाइज वाहन: 16.05 रुपये

एकतरफा पास की विशेष दरें
कार / वैन: लगभग 145 रुपये
बस / ट्रक: लगभग 455 रुपये

टोल प्लाजा पर अत्याधुनिक सिस्टम

जागरण की खबर के मुताबिक, एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर अत्याधुनिक कैमरे और हाईटेक सर्विस सिस्टम लगाए गए हैं। प्रारंभिक परीक्षण के दौरान देखा गया कि फास्टैग स्कैन होते ही टोल बूम 1 से 1.5 सेकंड में खुल गया। कई वाहन बिना ब्रेक लगाए टोल प्लाजा से गुजरते नजर आए। इंजीनियरों का प्रयास है कि टोल बूथ पर वाहन चालकों को रुकने या ब्रेक लगाने की जरूरत न पड़े, जिससे यात्रा और अधिक सुगम हो सके। गंगा एक्सप्रेसवे के शुरू होने से उत्तर प्रदेश के कई जिलों को सीधा लाभ मिलेगा और मेरठ से प्रयागराज की दूरी कम समय में तय की जा सकेगी।

Related Articles

Back to top button