घने कोहरे की वजह से होगी परेशानी, अगले कई दिनों तक नहीं मिलेगी राहत, जानें मौसम का हाल

Aaj Ka Mausam 13 January 2026: नई दिल्ली। पूरे उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दिल्ली में तो सर्दी ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। राजधानी दिल्ली में इस सीजन की पहली और सबसे भीषण शीत लहर दर्ज की गई, जहां आयानगर में न्यूनतम तापमान गिरकर 2.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं यूपी-बिहार से लेकर हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल और कश्मीर तक ठंड की चपेट में है। हालांकि मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में ठंड से राहत के आसार जताए हैं। फिलहाल अभी लोगों को कुछ दिनों तक और ठंड का सामना करना पड़ेगा।
घने कोहरे की वजह से होगी परेशानी
मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में 14 जनवरी तक भीषण ठंड पड़ने वाली है। वहीं बिहार में 13 जनवरी, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में 16 जनवरी तक घने कोहरे की आशंका व्यक्त की गई है। राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां 17 जनवरी तक लोगों को घने कोहरे की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि दिल्ली में दिन के समय धूप निकलने की वजह से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिल रही है, लेकिन रात के समय तेज हवाओं की वजह से कंपकपा देने वाली सर्दी पड़ रही है।
अगले कई दिनों तक नहीं मिलेगी राहत
मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में 16 जनवरी तक शीतलहर की आशंका है। वहीं महाराष्ट्र में अगले दो दिनों में तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है। पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में दो तीन दिनों में न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस गिर सकता है। पश्चिम यूपी में 13 जनवरी तक शीतलहर की आशंका व्यक्त की गई है। मौसम विभाग ने यूपी में अगले कुछ दिनों तक अभी भी ठंड पड़ने की आशंका जताई है।
सर्दी से कब तक मिलेगी राहत
मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिनों तक उत्तर भारत के तमाम राज्यों के न्यूनतम तापमान में कोई खास गिरावट के आसार नहीं दिख रहे हैं। हालांकि चार दिन के बाद न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्यियस तक बढ़ सकता है। न्यूयनत ताममान बढ़ने की वजह से लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है। हालांकि इसके दो-तीन दिन बाद न्यूनतम तापमान में और बढ़ोतरी दर्द की जाएगी, जिससे लोगों को सर्दी से राहत मिलने के आसार हैं।



