Stock Market: सेंसेक्स 130 अंक चढ़ा, निफ्टी 26200 के करीब, आज इन स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की नजर
Stock Market Update Today: नए साल के दूसरे दिन शेयर बाजार में आज सीमित दायरे में कारोबार देखने को मिला, लेकिन शुरुआती तेजी ने निवेशकों का भरोसा बनाए रखा।

Stock Market Update Today: नई दिल्ली। नए साल के दूसरे दिन शेयर बाजार में आज सीमित दायरे में कारोबार देखने को मिला, लेकिन शुरुआती तेजी ने निवेशकों का भरोसा बनाए रखा। कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स 110.34 अंक की बढ़त के साथ 85,298.94 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी भी 46.45 अंक चढ़कर 26,193.00 पर कारोबार करता नजर आया।
बाजार की चौड़ाई सकारात्मक रही। कुल 1,351 शेयरों में तेजी दर्ज की गई, जबकि 871 शेयरों में गिरावट आई और 156 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर मारुति सुजुकी, हिंदाल्को इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, टाटा स्टील और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख गेनर्स के तौर पर उभरे। ऑटो, मेटल और एनर्जी शेयरों में खरीदारी का रुझान देखा गया। वहीं दूसरी ओर, टाइटन कंपनी, टाटा कंज्यूमर, डॉ रेड्डीज लैब्स, अपोलो हॉस्पिटल्स और बजाज फाइनेंस जैसे शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। विशेषज्ञों का कहना है कि निवेशक फिलहाल वैश्विक संकेतों और आगामी आर्थिक आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं, जिसके चलते बाजार में सीमित उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
इन शेयरों पर रहेगी निवेशकों की खास नजर
पंजाब एंड सिंध बैंक
दिसंबर तिमाही में पंजाब एंड सिंध बैंक का प्रदर्शन मजबूत रहा। सालाना आधार पर बैंक का कुल बिजनेस 11.84% की बढ़त के साथ ₹2.49 लाख करोड़ तक पहुंच गया। इस दौरान डिपॉजिट्स में 9.27% की वृद्धि दर्ज की गई और यह ₹1.39 लाख करोड़ हो गए। वहीं, बैंक के ग्रॉस एडवांसेज 15.25% बढ़कर ₹1.10 लाख करोड़ पर पहुंच गए।
साउथ इंडियन बैंक
दिसंबर तिमाही में साउथ इंडियन बैंक की लोन और डिपॉजिट ग्रोथ में सुधार देखने को मिला। बैंक के ग्रॉस एडवांसेज सालाना आधार पर 11.27% बढ़कर ₹96,765 करोड़ हो गए। कुल डिपॉजिट्स में 12.17% की बढ़त के साथ यह ₹1.18 लाख करोड़ पर पहुंच गए। वहीं, CASA डिपॉजिट्स 14.65% बढ़कर ₹37,640 करोड़ हो गए, जिससे CASA रेश्यो 31.15% से बढ़कर 31.84% हो गया।
हुंडई मोटर इंडिया
दिसंबर महीने में हुंडई मोटर इंडिया की कुल बिक्री में सकारात्मक बढ़त दर्ज की गई। कंपनी की टोटल सेल्स सालाना आधार पर 6.6% बढ़कर 58,702 यूनिट्स रही। घरेलू बाजार में 42,416 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि एक्सपोर्ट में जबरदस्त उछाल देखने को मिला और यह 26.5% की वृद्धि के साथ 16,286 यूनिट्स पर पहुंच गया।
हीरो मोटोकॉर्प
हीरो मोटोकॉर्प के लिए दिसंबर महीना शानदार रहा। कंपनी की कुल बिक्री सालाना आधार पर 40% बढ़कर 4.56 लाख यूनिट्स हो गई। घरेलू बाजार में बिक्री 42.5% की तेज बढ़त के साथ 4.19 लाख यूनिट्स रही, जबकि निर्यात 21% बढ़कर 37,236 यूनिट्स पर पहुंच गया।
टीवीएस मोटर कंपनी
टीवीएस मोटर कंपनी ने दिसंबर में मजबूत बिक्री आंकड़े पेश किए। कंपनी की कुल बिक्री सालाना आधार पर 50% उछलकर 4.81 लाख यूनिट्स हो गई। दोपहिया वाहनों की बिक्री 48% बढ़कर 4.61 लाख यूनिट्स रही। इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में 77% की तेज ग्रोथ दर्ज की गई और यह 35,605 यूनिट्स रही। तिपहिया वाहनों की बिक्री 110% की छलांग के साथ 20,318 यूनिट्स तक पहुंच गई, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री 40% बढ़कर 1.46 लाख यूनिट्स रही।
वोडाफोन आइडिया
वोडाफोन आइडिया को गुजरात में टैक्स से जुड़े एक मामले में बड़ा झटका लगा है। कंपनी पर कम टैक्स भुगतान और ज्यादा इनपुट टैक्स क्रेडिट के आरोप में ₹637.9 करोड़ की टैक्स डिमांड और जुर्माना लगाया गया है। हालांकि, कंपनी ने इस आदेश के खिलाफ अपील करने का फैसला किया है।




