नए साल के मौके पर वैष्णो देवी में भारी भीड़, यात्रा का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड किया गया, जानें कब तक प्रभावी रहेगा ये नियम
Vaishno Devi Yatra Registration Update: बोर्ड ने भारी भीड़ के कारण श्री माता वैष्णो देवी यात्रा रजिस्ट्रेशन कल सुबह (1 जनवरी) तक के लिए सस्पेंड कर दिया है।

Vaishno Devi Yatra Registration Update: जम्मू: नए साल के मौके पर वैष्णो देवी में भारी भीड़ हो रही है। हालात ये हैं कि पैर रखने की भी जगह नहीं है। ऐसे में श्रद्धालुओं को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है और व्यवस्थाएं भी सही ढंग से चलाना एक बड़ी चुनौती बन रही है। इस बीच श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने बड़ा फैसला किया है। बोर्ड ने भारी भीड़ के कारण श्री माता वैष्णो देवी यात्रा रजिस्ट्रेशन कल सुबह (1 जनवरी) तक के लिए सस्पेंड कर दिया है।
पर्यटन और धार्मिक स्थलों पर नए साल की वजह से भारी भीड़
नए साल के मौके पर पर्यटन और धार्मिक स्थलों पर लोगों की भारी भीड़ है। श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग, मनाली, शिमला, नैनीताल में पैर रखने की जगह नहीं है। मथुरा, वृंदावन, अयोध्या, काशी, जगन्नाथपुरी, द्वारका, माता वैष्णोदेवी, महाकाल और शिरड़ी का भी यही हाल है।
2026 शुरू होने से पहले इस बार मंदिरों में जबरदस्त भीड़ है। भगवान की शरण में पहुंचे श्रद्धालुओं में बड़ी संख्या में नौजवान हैं, जिन्हें हम आजकल GENZ कहते हैं। वो भी न्यू ईयर सेलीब्रेट करने धार्मिक जगहों पर पहुंचे हैं। मथुरा वृंदावन में तो भक्तों की इतनी भीड़ है कि शहर में पैर रखने की जगह है। लोग दो दिन पहले ही वृंदावन पहुंच गए थे। हालांकि प्रशासन ने शहर में गाड़ियों की एंट्री वैन कर दी है।
मंदिर कमेटी ने भी लोगों से पांच जनवरी तक बुजुर्गों और बच्चों के साथ मथुरा वृंदावन न आने की अपील की थी लेकिन इसका कोई खास असर नहीं दिख रहा है। भक्तों के उत्साह को देखते हुए बांके बिहारी जी के मंदिर में दर्शन की टाइमिंग बढ़ाई गई है। भक्तों के आने जाने के लिए अलग अलग गेट खोले गए हैं। भारी संख्या में पुलिस भी तैनात है। दर्शनों के लिए लोगों को कई कई घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है लेकिन इसके बाद भी अफरा तफरी जैसा माहौल नहीं है। लोगों ने कहा कि वो भगवान के आशीर्वाद से नए साल की शुरूआत करना चाहते हैं, इसलिए अगर बिहारी जी के दर्शनों के लिए थोड़ी तकलीफ भी झेलनी पड़े तो कई बात नहीं।




