प्रमुख समाचारमध्‍यप्रदेश

RSS Centenary Year: शताब्दी वर्ष के तहत भोपाल पहुंचेगा संघ नेतृत्व, मोहन भागवत देंगे मार्गदर्शन

RSS Centenary Year: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत का देशभर में प्रवास जारी है।

RSS Centenary Year: भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत का देशभर में प्रवास जारी है। इसी क्रम में वे 2 और 3 जनवरी 2026 को मध्यभारत प्रान्त के भोपाल विभाग केंद्र पर दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान कुल चार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

2 जनवरी 2026 को डॉ. भागवत भोपाल में प्रान्त स्तर के ‘युवा संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में सुबह 9:30 बजे से आयोजित होगा। युवा संवाद में प्रान्त के सभी 31 जिलों (शासकीय रचना के अनुसार 16 जिले) से वे युवा शामिल होंगे, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर विशेष उपलब्धियाँ अर्जित की हैं।

इसी दिन शाम 5:30 बजे से रविन्द्र भवन के ‘हंस ध्वनि सभागार’ में ‘प्रमुखजन गोष्ठी’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भोपाल विभाग के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय प्रमुख जनों को आमंत्रित किया गया है।

3 जनवरी 2026 को सुबह 9:30 बजे से पुनः कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में ‘सामाजिक सद्भाव बैठक’ आयोजित होगी। इस बैठक में समाज के विभिन्न वर्गों के प्रमुख लोग भाग लेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रान्त के सभी जिलों से प्रतिनिधि भोपाल पहुँचेंगे। इसी दिन शाम 5:00 बजे से भोपाल की प्रमुख मातृशक्ति के साथ ‘शक्ति संवाद’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

इन सभी कार्यक्रमों में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 100 वर्षों की यात्रा, वर्तमान सामाजिक-राष्ट्रीय परिस्थितियों तथा समाज और राष्ट्र निर्माण में नागरिकों की भूमिका पर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। शताब्दी वर्ष के अवसर पर संघ के प्रति लोगों की जिज्ञासा और रुचि में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इस प्रवास से समाज को संघ के कार्यों और विचारों के बारे में तथ्यात्मक एवं वास्तविक जानकारी प्राप्त होगी, साथ ही राष्ट्र-समाज के निर्माण में अपनी भूमिका को लेकर दिशा और प्रेरणा भी मिलेगी।

Related Articles

Back to top button