देशप्रमुख समाचारशिक्षा

छात्रों के लिए राहत भरी खबर, CBSE ने परीक्षा कार्यक्रम में किया संशोधन, नया शेड्यूल जारी

CBSE Board Exam New Date Sheet: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए अहम सूचना जारी की है।

CBSE Board Exam New Date Sheet: नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए अहम सूचना जारी की है। बोर्ड ने परीक्षा कार्यक्रम में आंशिक बदलाव करते हुए एक ही दिन प्रस्तावित कुछ विषयों की परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ा दी है। इस संबंध में सीबीएसई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सीबीएसई के अनुसार 3 मार्च 2026 को होने वाली कुछ परीक्षाएं अब अलग-अलग तिथियों पर आयोजित की जाएंगी। संशोधित कार्यक्रम के तहत कक्षा 10वीं की परीक्षा अब 11 मार्च 2026 को होगी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा 10 अप्रैल 2026 को आयोजित की जाएगी। पहले 3 मार्च को 10वीं के तहत तिब्बती, जर्मन जैसी भाषा विषयों की परीक्षा और 12वीं के तहत लीगल स्टडीज का पेपर निर्धारित था।

अन्य विषयों की तारीखों में कोई बदलाव नहीं

CBSE Board Exam New Date Sheet बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि इस संशोधन के अलावा बाकी सभी विषयों की परीक्षाएं पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी। स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे यह जानकारी छात्रों और अभिभावकों तक समय पर पहुंचाएं, ताकि किसी तरह की भ्रम की स्थिति न बने। हालांकि सीबीएसई ने नोटिफिकेशन में तारीख बदलने की स्पष्ट वजह नहीं बताई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह फैसला प्रशासनिक कारणों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

इस बार 110 दिन पहले जारी हुई थी डेट शीट

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2206 की डेटशीट 30 अक्टूबर 2025 को जारी कर दी थी। बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट प्रस्तावित कार्यक्रम से 110 दिन पहले जारी की गई थी। सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू हो रही हैं। 10वीं की बोर्ड परीक्षा अब 11 मार्च को खत्म होंगी। तो वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अब 10 अप्रैल को खत्म होंगी।

Related Articles

Back to top button