देशप्रमुख समाचार

न्यू ईयर की पार्टी को लेकर पुलिस की चेतावनी, रात 10 बजे डीजे बंद, शराब लाइसेंस की अर्जी

Chhattisgarh Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी में 31 दिसंबर की रात 45 से ज्यादा स्थानों पर न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया जाएगा।

Chhattisgarh Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में 31 दिसंबर की रात 45 से ज्यादा स्थानों पर न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया जाएगा। अधिकांश जगहों पर बाहर से डीजे, डांस ग्रुप और म्यूजिक ग्रुप बुलाए गए हैं। करीब 22 स्थानों पर शराब पार्टी का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए आबकारी विभाग से अनुमति के लिए आवेदन लगाया गया है।

लिस ने चेतावनी दी है कि कहीं भी हुड़दंग या विवाद होने पर आयोजक और प्रबंधक पर कार्रवाई की जाएगी। रात 12 बजे तक शराब पिलाना बंद कर दिया जाएगा और रात 12.30 बजे तक पूरा कार्यक्रम समाप्त करना होगा। जहां भी आयोजन होगा, वहां पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था और सुरक्षा के विशेष इंतजाम करने होंगे।

इसे लेकर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने शहर के होटल, क्लब, फार्महाउस, रिसॉर्ट और पब संचालकों की बैठक ली और सख्त निर्देश दिए। यही नहीं एसएसपी ने आमजनों के साथ खासकर युवाओं से अपील की गई है कि होटल और क्लब से निकलकर नवा रायपुर न जाएं। नवा रायपुर के एंट्री प्वाइंट्स पर स्टॉपर लगाकर जांच की जाएगी। शहर के एंट्री प्वाइंट पर भी फोर्स तैनात रहेगी।

जानिए… किस तरह होगी सख्ती

  • रात 10 बजे डीजे बंद: हर बार की तरह इस बार भी रात 10 बजे तक साउंड सिस्टम बंद करना होगा। चेतावनी दी गई है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
  • महिलाओं की सुरक्षा प्राथमिकता: हर कार्यक्रम स्थल पर महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देनी होगी। महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा के लिए महिला कर्मियों की ड्यूटी लगानी होगी। सीसीटीवी कैमरे लगाना भी अनिवार्य होगा।
  • जितने पास, उतनी ही हो पार्किंग क्षमता: कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। सर्विस रोड या मुख्य सड़क पर कोई भी वाहन पार्क न हो। पुलिस ऐसे वाहनों को क्रेन से उठवाएगी या मौके पर ही ई-चालान करेगी।
  • ड्रग्स मिला तो सील होगा भवन: होटल, क्लब या किसी भी आयोजन स्थल पर ड्रग्स मिलने पर उसे सील कर दिया जाएगा। वहां के मालिक से लेकर मैनेजर तक पर कार्रवाई की जाएगी। ड्रग्स की जांच के लिए क्राइम ब्रांच की अलग-अलग टीमें तैनात की गई हैं।

फॉर्म हाउस और कॉलोनी में भी अनुमति जरूरी

सोसायटी, कॉलोनी, फार्महाउस और रिसॉर्ट में न्यू ईयर पार्टी के लिए भी प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य है, ताकि प्रशासन को यह जानकारी रहे कि कहां-कहां आयोजन हो रहा है। अब तक 26 होटल संचालकों ने कार्यक्रम की अनुमति ली है। इनमें से 16 लोगों ने एक दिन के लिए शराब परोसने का लाइसेंस लिया है। घरों में शराब पार्टी के लिए भी वन-डे लाइसेंस की अर्जियां आई हैं।

Related Articles

Back to top button