Uttar Pradesh SIR: उत्तर प्रदेश में पूरा हुआ SIR का काम, 2.89 करोड़ वोटर्स के नाम कटे, देखें सारे आंकड़े

Uttar Pradesh SIR: लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एसईआर का काम पूरा हो गया। फाइनल आंकड़े और ड्राफ्ट लिस्ट 31 दिसम्बर को आएगी। सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश में 2.89 करोड़ वोटर्स अनकलेक्टेबल कैटेगरी में है। यानि प्रदेश में 2.89 करोड़ वोटर के नाम वोटर लिस्ट से कट गए हैं। यूपी में अभी कुल 15 करोड़ करोड़ 44 लाख वोटर थे।
लखनऊ में करीब 12 लाख वोटर कम हुए
एसाईआर की आखिरी तारीख के बाद करीब 2.89 करोड़ यानि 18.7 फीसदी मतदाता के नाम दर्ज नहीं हुए। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में करीब 12 लाख वोटर कम हो गए हैं।
1.25 करोड़ वोटर्स परमानेंट शिफ्ट हुए
यूपी मे जिन 2.89 करोड़ वोटर्स के नाम कटे, उनमे 1.25 करोड़ वोटर्स ऐसे हैं, जो परमानेंट शिफ्ट हो चुके हैं। उन्होंने बीएलओ को इसके बारे में खुद जानकारी दी है। 45.95 लाख वोटर्स की मौत हो चुकी है। 23.59 लाख डुप्लीकेट वोटर हैं।
करीब 84 लाख वोटर लापता
9.57 लाख वोटरों ने फॉर्म जमा नहीं किए और करीब 84 लाख वोटर लापता हैं। लखनऊ में करीब 40 लाख वोटर थे। अबतक यह करीब 70 फीसदी यानी 28 लाख वोटर ने एसाईआर फॉर्म भरे हैं। यानि लखनऊ में 12 लाख वोटरों के नाम कट गए हैं। इनमे से 5.36 लाख डुप्लीकेट वोटर्स हैं।
यूपी में SIR के जरूरी आंकड़ों पर एक नजर
लखनऊ की 9 विधान सभा सीट में मलिहाबाद और मोहनलालगंज में सबसे ज़्यादा 83-83 फीसदी फॉर्म भरे गए। यहां देखिए यूपी में SIR के जरूरी आंकड़े क्या कहते हैं।
- बक्शी का तालाब सीट पर 78 फीसदी
- लखनऊ पश्चिम में 70 फीसदी
- सरोजनीनगर में 69 फीसदी
- लखनऊ मध्य में 65 फीसदी
- लखनऊ पूर्वी में 63 फीसदी
- लखनऊ उतरी में 62 फीसदी और लखनऊ कैंट में 61 फीसदी एसाईआर फॉर्म भरे गए।
- एसाईआर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब 31 दिसम्बर को ड्राफ्ट मतदाता सूची आएगी।
28 फरवरी 2026 को आएगी फाइनल वोटर लिस्ट
31 दिसम्बर 2025 से 30 जनवरी 2026 तक दावे और आपत्तियां दाखिल की जा सकेंगी। फाइनल वोटर लिस्ट 28 फरवरी 2026 को प्रकाशित होगी।



