सीतापुर में डबल मर्डर, पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या, कुछ दिन पहले ही दोनों जेल से छूटकर आए थे बाहर

Sitapur Crime News: सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां डबल मर्डर से हड़कंप मच गया है। बदमाशों ने पिता और पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश में अख्तर और मैसर को गोली मारी गई।
हत्या के मामले में दोनों बंद थे जेल में
कुछ दिन पहले ही पिता-पुत्र जेल से छूटकर आए थे। हत्या के मामले में दोनों जेल में बंद थे। इस दोहरे हत्याकांड के बाद सीतापुर के फतेहपुर गांव में तनाव में है। भारी फोर्स की तैनाती की गई है।
पुलिस ने की सिर्फ खानापूर्ति
पिता पुत्र की गोली मार कर हत्या किए जाने के बाद गांव में सनसनी फैल गई। पुरानी रंजिश के चलते ये वारदात हुई है। 24 घंटे पहले हुए विवाद में पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर अब तक सिर्फ खानापूर्ति की है।
पिता और पुत्र का हमलावरों से था विवाद
दो समुदायों के बीच गोलीकांड से कई थानों की पुलिस मौके पर है। सीतापुर के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव का ये मामला है। वारदात से पहले पिता और पुत्र का हमलावरों से विवाद हुआ था।
पीड़ित परिजनों ने खड़े किए सवाल
पीड़ित परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने महज 151 की कार्रवाई करके की खानापूर्ति की है। पुलिस उस हिसाब से इस मामले की जांच नहीं कर रही है, जैसे उसे करनी चाहिए। पुलिस विभाग की टीम ने आरोपों का खंडन किया है।




