Gold-Silver Price: सोने की कीमत ने तोड़ा रिकॉर्ड, चांदी एक झटके में हुई 8000 रुपये महंगी, जानें आज के लेटेस्ट रेट
Gold-Silver Rate Today: बाजारों में सोने की कीमत ने नया इतिहास रच दिया, जबकि चांदी की कीमत में एक झटके में भारी उछाल देखने को मिला।
Gold-Silver Rate Today: नई दिल्ली। साल 2025 का अंत होने जा रहा है, लेकिन सोना-चांदी की चमक फीकी पड़ने का नाम नहीं ले रही है। साल के आखिरी दिनों में सोना और चांदी दोनों ही रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। 26 दिसंबर की सुबह देशभर के सराफा बाजारों में सोने की कीमत ने नया इतिहास रच दिया, जबकि चांदी की कीमत में एक झटके में भारी उछाल देखने को मिला। निवेशकों और ज्वेलरी खरीदारों के लिए यह खबर बेहद अहम मानी जा रही है।
राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव बढ़कर 1,39,410 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं मुंबई में 24 कैरेट गोल्ड 1,39,260 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। 22 कैरेट सोने की बात करें तो दिल्ली में इसका रेट 1,27,810 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है। मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे बड़े शहरों में 22 कैरेट सोने की कीमत 1,27,660 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट गोल्ड 1,39,260 रुपये प्रति 10 ग्राम है। पुणे और बेंगलुरु में भी यही भाव देखने को मिल रहा है। लगातार बढ़ती कीमतों ने सोने को एक बार फिर मजबूत इन्वेस्टमेंट ऑप्शन के तौर पर स्थापित कर दिया है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार का असर
सोने की कीमतों में तेजी के पीछे अंतरराष्ट्रीय बाजार का बड़ा योगदान है। ग्लोबर मार्केट में सोने का हाजिर भाव 4,525.96 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच चुका है। जानकारों के मुताबिक, इस साल अब तक सोने में करीब 73.7 प्रतिशत की मजबूती दर्ज की गई है। दिग्गज निवेश बैंक गोल्डमैन सैक्स का अनुमान है कि अगले साल दिसंबर तक सोना 4,900 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है। बैंक का कहना है कि दुनिया के कई केंद्रीय बैंक लगातार सोने की खरीदारी कर रहे हैं, जिससे आने वाले समय में भी कीमतों को सपोर्ट मिलेगा।
चांदी में भी जबरदस्त उछाल
सोने के साथ-साथ चांदी ने भी निवेशकों को चौंका दिया है। 26 दिसंबर को चांदी की कीमत 8460 बढ़कर 2,32,741 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का हाजिर भाव 72.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। इस साल अब तक विदेशी बाजारों में चांदी की कीमतों में 151 प्रतिशत और घरेलू बाजार में करीब 153 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की जा चुकी है।




