दिल्ली यूनिवर्सिटी के 2 कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

पिछले महीने ही लाल किले के पास कार में ब्लास्ट से राष्ट्रीय राजधानी दहल उठी थी। अब बुधवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी के दो कॉलेजों को बुधवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये धमकी ईमेल की जरिए भेजी गई। इसके तुरंत बाद कई एजेंसियां सुरक्षा जांच के लिए मौके पर पहुंचीं। हालांकि दिल्ली पुलिस का कहना है कि अभी तक जांच में कुछ संदिग्ध नहीं मिला है।
किन कॉलेजों को मिली धमकी?
एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उत्तरी दिल्ली में स्थित रामजस कॉलेज और दक्षिण दिल्ली में स्थित देशबंधु कॉलेज को ईमेल के जरिए यह धमकी दी गई। उत्तरी जिले के DCP राजा बंथिया ने बताया, ‘‘रामजस कॉलेज की प्रिंसिपल ने अधिकारियों को जानकारी दी कि रात 1:59 बजे धमकी भरा ईमेल मिला। इसके बाद दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ता कैंपस पहुंचे और जांच शुरू की।’’
डीसीपी ने कहा कि पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके कैंपस के सभी भवनों और खुले स्थानों की जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
एयरपोर्ट, स्कूल को बम से उड़ाने की मिल चुकी है धमकी
बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब कॉलेज को बम की धमकी मिली हो। इससे पहले भी दिल्ली में एयरपोर्ट, स्कूल और कई संस्थानों को इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं। हालांकि हर बार ये धमकियां फर्जी निकली हैं।




