पाकिस्तान ने की अफगानिस्तान पर एयर स्ट्राइक, 9 बच्चों समेत 10 लोगों की मौत
Pakistan Airstrike In Afghanistan: पाकिस्तान ने एक बार फिर अफगानिस्तान पर हमला किया है। पाकिस्तान की ओर से हवाई हमले रात के समय किए गए जब लोग अपने घरों में सो रहे थे।

Pakistan Airstrike In Afghanistan: पाकिस्तान ने एक बार फिर अफगानिस्तान पर हमला किया है। पाकिस्तान की ओर से हवाई हमले रात के समय किए गए जब लोग अपने घरों में सो रहे थे। अफगानिस्तान के प्रवक्ता जबीउल्लाह ने इन हमलों की जानकारी दी है। प्रवक्ता ने बताया कि रात करीब 12 बजे पाकिस्तान की ओर से हवाई हमले हुए जिसमें 9 बच्चों समेत 10 लोगों की जान चली गई, जबकि 5 नागरिक जख्मी भी हुए हैं। उन्होंने बताया है कि हमले खोस्त और कुनर-पक्तिका जैसे इलाकों में किए गए, जहां जानमाल का काफी नुकसान हुआ है।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच रहा है तनाव
बता दें कि, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव पिछले कई महीनों से चल रहा है। इसी साल अक्टूबर में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के बॉर्डर वाले इलाकों में हवाई हमले किए थे जिसमें 3 अफगानी क्रिकेटरों की मौत हो गई थी। अफगानिस्तान का कहना है कि इसमें आम नागरिकों की जान गई थी, जिसमें बच्चे भी शामिल थे। काबुल में भी पाकिस्तान ने बमबारी की थी, जिसके बाद अफगानिस्तान की ओर से मुंहतोड़ जवाब दिया गया था। दोनों पक्षों में सीजफायर को लेकर वार्ता भी हुई है लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।
पाकिस्तान ने क्यों किया हमला?
दरअसल, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान की ओर से पाकिस्तान में लगातार हमले किए जाते रहे हैं। पाकिस्तान ने बार-बार अफगानिस्तान पर आरोप लगाया है कि वह अपनी धरती पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह देता है। हालांकि, अफगानिस्तान ने हमेशा इन आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि उसकी धरती का इस्तेमाल किसी भी अन्य देश के खिलाफ नहीं किया जा रहा है।
पहले भी हुए हैं संघर्ष
पाकिस्तान बनने के बाद से ही 1949 में आजाद पश्तूनिस्तान बनाने के मुद्दे पर पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की आदिवासी बस्तियों पर बमबारी की थी। 1949 से 1950 के दौरान पाकिस्तान और अफगानिस्तान सीमा पर कई झड़पें हुईं। झड़पों की वजह से राजनयिक संबंधों पर भी असर पड़ा था। बाद में अमेरिका ने दखल दिया और फिर अफगानिस्तान को पाकिस्तान और ईरान के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया। बाद में अफगानिस्तान पर सोवियत संघ का कब्जा हो गया। इस दौरान भी पाकिस्तान के साथ सीमा पर झड़पें हुईं लेकिन वो ज्यादा रिपोर्ट नहीं की गईं।




