देशप्रमुख समाचार

Bihar Election Result 2025: बिहार में NDA की बहार, रुझानों में बंपर बहुमत, महागठबंधन की निकली हवा, देखें अपडेट

Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद अब नतीजों की बारी है। राज्य में हुए चुनाव के बाद मतों की गिनती जारी है और रुझानों में NDA को भारी बहुमत मिलता दिख रहा है।

Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद अब नतीजों की बारी है। राज्य में हुए चुनाव के बाद मतों की गिनती जारी है और रुझानों में NDA को भारी बहुमत मिलता दिख रहा है। मतदान के बाद के लगभग सभी सर्वेक्षणों ने NDA की जीत का अनुमान जताया था, और नतीजे भी उसी तरफ जाते नजर आ रहे हैं। नतीजों से पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने सरकार बनाने का दावा किया था, हालांकि उनकी पार्टी की हालत खराब ही नजर आ रही है। बिहार चुनाव को लेकर रुझानों और सबसे तेज नतीजे जानने के लिए इंडिया टीवी डिजिटल टीम के साथ जुड़े रहें। यहां आपको पल-पल के अपडेट्स सबसे पहले मिलेंगे।

रुझानों में BJP से आगे है JDU

अभी तक मिले रुझानों के मुताबिक, BJP 70 सीटों पर, JDU 76 पर, LJP (Ram Vilas) 18, HAM 4 तथा RLM 2 सीटों पर आगे है। महागठबंधन की ओर से RJD 56, कांग्रेस 7, लेफ्ट पार्टियां 5 सीटों पर लीड कर रही हैं। वहीं, जन सुराज पार्टी 2 सीटों पर आगे है जबकि AIMIM ने 1 सीट पर बढ़त बनाई हुई है।

भारी बहुमत से NDA आगे है: सैयद शाहनवाज़ हुसैन

बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने बिहार चुनाव मतगणना पर कहा, ‘भारी बहुमत से NDA आगे है। बिहार की जनता ने पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर NDA पर भरोसा किया है जिस तरह से पीएम मोदी की सभा में भारी भीड़ दिखी उससे ये संदेश जाता है कि आएगा NDA और अब जब NDA आ रहा है भारी बहुमत से आगे चल रहे हैं ये आंकड़ा और आगे बढ़ेगा और NDA की सरकार बिहार में बनेगी।’

जैसा हमने सोचा था, वैसा ही हो रहा है: अपराजिता सारंगी

भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा, ‘जैसा हमने सोचा था, वैसा ही हो रहा है। एनडीए की जीत निश्चित है, और हम सब खुश हैं। मैं इतना ज़रूर कहूंगी कि सीता मैया और भगवान राम के आशीर्वाद से हम निश्चित रूप से एक शानदार जीत की ओर बढ़ रहे हैं और जरूर जीतेंगे। राहुल गांधी ने SIR को लेकर जो तर्क दिए, मुझे लगता है, बिहार की जनता ने उन्हें नकार दिया है।’

Related Articles

Back to top button