प्रमुख समाचारमध्‍यप्रदेश

Ladli Behna Yojana: महिलाओं के लिए खुशखबरी! बढ़ाई गई लाड़ली बहना योजना की राशि, अब हर महीने मिलेंगे 1500 रुपए

Ladli Behna Yojana Update: मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में जारी लाडली बहना योजना के तहत मासिक वित्तीय सहायता की राशि को बढ़ा दिया है।

Ladli Behna Yojana Update: भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में जारी लाडली बहना योजना के तहत मासिक वित्तीय सहायता की राशि को बढ़ा दिया है। सीएम मोहन यादव के नेतृत्व वाली सरकार ने सोमवार को ये फैसला किया है। मध्य प्रदेश सरकार की ओर से अब लाडली बहना योजना के तहत मासिक वित्तीय सहायता को 1250 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये करने को मंजूरी दे दी गई है। सरकार के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि योजना के तहत करीब 1.26 करोड़ से ज्यादा महिला लाभार्थियों को इस महीने से बढ़ी हुई राशि मिलनी शुरू हो जाएगी।

कितना आएगा कुल खर्चा?

एक सरकारी अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, लाडली बहना योजना के तहत मासिक वित्तीय सहायता को 1,250 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये करने के बाद राज्य सरकार पर 1793.75 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा। इसके साथ ही साल 2025-2026 में लाडली बहना योजना के लिए कुल अनुमानित व्यय बढ़कर 20,450.99 करोड़ रुपये हो गया है।

सीएम मोहन ने किया था ऐलान

सरकार की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि “मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में सोमवार को मंत्रिमंडल ने लाडली बहना योजना के तहत मासिक वित्तीय सहायता को 1,250 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये करने को मंजूरी दी।” आपको बता दें कि इससे पहले सीएम मोहन यादव ने 12 अक्तूबर 2025 को मध्य प्रदेश के श्योपुर में एक समारोह के दौरान जानकारी दी थी कि आगामी भाई दूज और दिवाली त्योहार महिलाओं के लिए अच्छी खबर लेकर आएंगे क्योंकि लाडली बहना योजना के तहत सहायता में वृद्धि की जाएगी।

कब शुरू हुई थी लाडली बहना योजना?

आपको बता दें कि लाडली बहना योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से 10 जून, 2023 को की गई थी। तब इस योजना के तहत सहायता राशि 1000 रुपये की थी। सरकार ने सितंबर 2023 में ही इसे संशोधित कर 1,250 रुपये कर दिया था। इस योजना को मध्य प्रदेश में भाजपा के लिए चुनावी बाजी पलटने वाला माना जाता है।

Related Articles

Back to top button