प्रमुख समाचारमध्‍यप्रदेश

MPPSC Result 2023: MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी, अजीत म‍िश्रा बने टॉपर

MPPSC Result 2023: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने हाईकोर्ट के आदेश के 35 घंटे के भीतर राज्य सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया.

MPPSC Result 2023: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने हाईकोर्ट के आदेश के 35 घंटे के भीतर राज्य सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया. पहला स्‍थान अजीत कुमार मिश्रा ने दूसरा स्‍थान भूपेश चौहान और तीसरा स्‍थान यशपाल स्वर्णकार ने हास‍िल क‍िया है.  परीक्षा में कुल 229 पदों के लिए चयन प्रक्रिया हुई थी. परिणामों में इस बार नारी शक्ति का दबदबा साफ नजर आया, खासकर पुलिस विभाग (DSP) में.

कुल 19 DSP पदों में से केवल 6 पद महिलाओं के लिए आरक्षित थे, लेकिन प्रतिभा के बल पर उन्होंने 13 पदों पर चयन हासिल कर इतिहास रच दिया. वहीं टॉप 10 में 3 महिला उम्मीदवार शामिल हैं, जबकि टॉप 5 स्थानों पर सभी पुरुष रहे. इस परीक्षा के इंटरव्यू 7 जुलाई से 7 अगस्त 2025 तक आयोजित किए गए थे.

वही, राज्य सेवा परीक्षा 2023 के प्रारम्भिक परीक्षा के बाद राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023- 11 मार्च 2024 से 16 मार्च 2024 तक आयोजित हुई. जहां मुख्य परीक्षा का परिणाम 30 दिसंबर 2024 को घोषित किया गया था. अब मुख्य सूची प्रकाशित कर दी गई है.

MPPSC Toppers List: एमपी राज्य सेवा परीक्षा 2023 के टॉप 20 अभ्यर्थियों के नाम

  1. अजीत कुमार मिश्रा
  2. भूपेश चौहान
  3. यशपाल स्वर्णकार
  4. अभिषेक जैन
  5. अनुराग गुर्जर
  6. प्रिया अग्रवाल
  7. अषिता राय
  8. सूरज सिंह
  9. कल्याण सिंह
  10. अदिति जैन
  11. अंकिता
  12. मोना थांगे
  13. आरती गुप्ता
  14. नरेंद्र सिंह मेवाड़ा
  15. अक्षांश श्रीवास्तव
  16. पंकज परमार
  17. सिद्धार्थ मेहता
  18. अरुण मालवीय
  19. रानी अहिरवार
  20. रश्मि कुशरे

Related Articles

Back to top button