Bihar Election 2025: आज बिहार में अमित शाह की 3 सभाएं, 12 विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को साधने का प्रयास
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) की तारीख नजदीक है। उम्मीदवारों ने प्रचार प्रसार तेज कर दिया है। बिहार में त्रिकोणिय मुकाबला देखा जा रहा है।
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) की तारीख नजदीक है। उम्मीदवारों ने प्रचार प्रसार तेज कर दिया है। बिहार में त्रिकोणिय मुकाबला देखा जा रहा है। एक तरफ तो NDA और महागठबंधन में सीधी टक्कर है तो वहीं सेंध मारने के लिए प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज तैयार है। जनसुराज ने भी चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच, NDA की ओर से प्रचार प्रसार की कमान बीजेपी दिग्गज नेताओं के हाथों में है। बीजेपी के दिग्गज नेता, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री बिहार चुनाव में पूरी ताकत झोंकते नजर आ रहे हैं। यहां तक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रचार में लगे हुए हैं। वहीं 25 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी बिहार दौरे पर आ रहे हैं।
अमित शाह बिहार में करेंगे 3 रैलियां
24 अक्टूबर को पीएम मोदी ने बिहार के समस्तीपुर में NDA के लिए रैली कर जनसभा को संबोधित किया तो वहीं अब 25 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री अमित शाह बिहार दौरे आ रहे हैं। अमित शाह एक ही दिन में 3 रैलियां करेंगे। अमित शाह तीन जिले खगड़िया, मुंगेर एवं नालंदा के 12 विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को साधने का प्रयास करेंगे।




