देशप्रमुख समाचार

Bihar Election 2025: समस्तीपुर में पीएम मोदी ने विशाल चुनावी रैली, RJD पर निशाना साधते हुए कही ये बातें

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए के प्रचार अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्तीपुर जिले से कर दी है।

Bihar Election 2025: समस्तीपुर। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए के प्रचार अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्तीपुर जिले से कर दी है। समस्तीपुर में पीएम मोदी ने विशाल चुनावी रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी की यह रैली कर्पूरी ठाकुर के जन्मस्थान कर्पूरीग्राम के निकट आयोजित की गई, जो बिहार की राजनीति में सामाजिक न्याय के प्रतीक हैं। पीएम मोदी ने समस्तीपुर रैली से पूर्व में लालू राज के जंगल राज की बात दोहराई है। आइये जानते हैं समस्तीपुर में पीएम मोदी के रैली की 10 बड़ी बातें…

  1. बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर पीएम मोदी ने जमकर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने मंच से कहा, ‘सभी लोग अपने मोबाइल फोन निकालिए और हाथ ऊपर कर मोबाइल की टॉर्ट लाइट जलाईये।’ जब रैली में आए सभी लोगों ने ऐसा किया को तो पीएम मोदी ने कहा, ‘ जब हर एक के हाथ में लाइट है तो लालटेन (RJD का चुनावी चिह्न) चाहिए क्या?’
  2. रैली में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘अक्टूबर 2005 में बिहार जंगल राज से मुक्त हुआ था। नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में एनडीए की सरकार बनी थी। उस दौरान केंद्र में कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन 10 साल तक सत्ता में था। कांग्रेस-आरजेडी सरकार ने नीतीश कुमार के रास्ते में रोड़े अटकाए और बिहार की जनता को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आरजेडी बिहार की जनता से नीतीश कुमार को वोट देने का बदला लेती थी। वे कांग्रेस को धमकी भी देते थे कि अगर कांग्रेस नीतीश कुमार या एनडीए-भाजपा की किसी भी बात पर सहमत हो गई तो वे सरकार से समर्थन वापस ले लेंगे।’
  3. लालू राज पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘जहां आरजेडी जैसी पार्टी सत्ता में है, वहां कानून-व्यवस्था कायम नहीं रह सकती। आरजेडी के शासन में जबरन वसूली, हत्या, फिरौती और अपहरण फल-फूल रहे थे। आरजेडी के जंगल राज ने बिहार की पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया। आरजेडी के कुशासन का सबसे बड़ा खामियाजा मेरी माताओं और बहनों, युवाओं, बिहार के दलितों और पिछड़े वर्गों और बिहार के अति पिछड़े वर्गों को भुगतना पड़ा।’
  4. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा, ‘जंगल राज के दौरान, दलितों और अति पिछड़े वर्गों के लिए पुलिस थानों के दरवाजे बंद कर दिए गए थे। आरजेडी के जंगल राज के दौरान नक्सलवाद और माओवादी आतंकवाद भी फल-फूल रहा था।’
  5. समस्तीपुर चुनावी रैली में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘2014 में आपने एनडीए को दिल्ली में मौका दिया था। मैंने बिहार और देश के युवाओं को इस माओवादी आतंक से मुक्ति दिलाने का संकल्प लिया था। हमने बिहार में नक्सलवाद, माओवादी आतंकवाद की कमर तोड़ दी है। बहुत जल्द, पूरा देश, पूरा बिहार, माओवादी आतंक से पूरी तरह मुक्त हो जाएगा, और यह मोदी की गारंटी है।’
  6. महागठबंधन पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘लठबंधन’ द्वारा मैदान में उतारे गए उम्मीदवार स्पष्ट रूप से पुराने दिनों को वापस लाने की उनकी इच्छा का संकेत देते हैं। उनके प्रचार को सुनें और आपको जंगल राज की याद आ जाएगी। बिहार के लोगों को सतर्क और सजग रहना चाहिए। इस चुनाव में भी जंगल राज को हराना बेहद जरूरी है।’
  7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘इस बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए जीत के अपने सभी पिछले रिकॉर्ड तोड़ देगा। बिहार एनडीए को अब तक का सबसे बड़ा जनादेश देगा।’
  8. विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए नया नारा भी दिया है। पीएम मोदी ने मंच से कहा,’लोकतंत्र के महापर्व का बिगुल बन चुका है और पूरा बिहार कह रहा है-फिर एक बार एनडीए सरकार,

    फिर एक बार सुशासन सरकार,
    जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार। 

  9. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हमने गरीबों, दलितों, महादलितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों के हितों को प्राथमिकता दी है। हमारी सरकार ने सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया। बीजेपी ने एनडीए ने ही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को भी 10 साल के लिए और आगे बढ़ाया।’
  10. पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस के समय में बिहार को जितना पैसा मिला था उससे तीन गुना ज्यादा पैसा भाजपा, एनडीए की सरकार ने बिहार के विकास के लिए दिया है। जब तीन गुना पैसा आएगा तो विकास भी तीन गुना ज्यादा होगा ही होगा।  समस्तीपुर से पूर्णिया के लिए सिक्स लेन हाइवे बन रहा है। नई रेललाइनें बन रही हैं, वंदे भारत जैसी ट्रेनें चल रही हैं, बिहार में बिजली के नए-नए कारखाने लग रहे हैं।’

Related Articles

Back to top button