देशप्रमुख समाचार

Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर बन गई बात! जानें किस पार्टी को मिलेंगी कितनी सीटें

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे का फॉर्मूला फाइनल हो गया है।

Bihar Election 2025: पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे का फॉर्मूला फाइनल हो गया है। सूत्रों की मानें तो आज महागठबंधन पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सीट बंटवारे का ऐलान कर सकता है। सूत्रों की मानें तो बिहार में इंडिया ब्लॉक में राजद बड़े भाई की भूमिका में होगा। इंडिया ब्लॉक में जो सीट शेयरिंग फॉर्मूला तैयार हुआ है उसमें राजद को 125 सीट, कांग्रेस को 55 से 57 सीट, लेफ्ट पार्टियों को 35 सीट जबकि मुकेश सहनी की पार्टी VIP पार्टी को 20 सीट, पशुपति पारस को तीन और जेएमएम को 2 सीटें मिल सकती हैं। लेकिन अभी भी कांग्रेस और आरजेडी में सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंसा हुआ है। हालांकि दोनों ही पार्टी के नेता दावा कर रहे हैं कि सब कुछ फिक्स हो गया है।

कांग्रेस की सीटों को लेकर पेंच कैसे फंसा हुआ है?

अब आइये आपको समझाते हैं कि आखिर बिहार में कांग्रेस की सीटों को लेकर पेंच कैसे फंसा हुआ है। तो बता दें कि बिहार में कांग्रेस पार्टी 78 सीटों की मांग कर रही है वहीं, तेजस्वी यादव 48 सीट देने के मूड में हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि दोनों के बीच में 55 सीटों पर डील फिक्स हो सकती है।

सीटों को लेकर बनाई कैटेगरी

कांग्रेस इस बार सीटों को लेकर भी अलर्ट है। कांग्रेस ने चुनाव में सीट मांगने का आधार ए,बी,सी तीन कैटेगरी को बनाया है।

  1. A कैटेगरी में उन सीटों को रखा गया है जो पार्टी पांच से दस हजार के अंतर से हारी थी।
  2. B कैटेगरी में वो सीट रखी गई जो 10 से 15 हजार को मार्जिन से पिछले चुनाव में कांग्रेस हारी।
  3. C कैटिगरी में 15 से 20 हजार के मार्जिन से हारी।

किन परांपरागत सीटों को छोड़ सकती है कांग्रेस?

बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस कुछ सीटों की कुर्बानी देने के लिए भी तैयार दिख रही है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस इस बार अपनी परांपरागत सीटों को भी छोड़ सकती है मसलन पटना जिले में पिछली बार पार्टी 4 सीटों पर चुनाव लड़ी थी लेकिन इस बार कांग्रेस एक भी सीट पर दावा नहीं कर रही है। साथ ही कई ऐसी सीट भी है जो पिछली बार कांग्रेस के खाते में गई थी। इस बार राजद जिन पर अपना उम्मीदवार उतारना चाहती है इनमें सीतामढ़ी की सुरसंड सीट, दरभंगा की जाले, चैनपुर विधानसभा सीट और  वैशाली जिले की राजा पाकर सीट शामिल हैं। राजा पाकर में कांग्रेस की सीटिंग विधायक प्रतिमा सिंह है, लेकिन राजद शिवचंद्र राम को यहां से अपना उम्मीदवार बनाना चाहती हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार JMM भी उतरने के लिए तैयार है। पार्टी झारखंड से लगी सीटों पर दावेदारी पेश कर रही है। सूत्रों की मानें तो सीट शेयरिंग में पार्टी को 2 सीट मिल सकती है हालांकि जेएमएम की डिमांड उससे ज्यादा सीटों की है।

चुनाव के ऐलान के बाद कांग्रेस की पहली CEC की मीटिंग 

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख के एलान के बाद सियासी हलचल तेज है। 8 अक्टूबर को कांग्रेस की CEC की पहली वर्चुअल मीटिंग होगी जिसमें बिहार चुनाव में उम्मीदवार तय करने को लेकर चर्चा होगी। इस मीटिंग में पार्टी अपने कैंडिडेट की पहली लिस्ट पर मुहर लगाएगी। ये पहली बार है जब कांग्रेस CEC की मीटिंग वर्चुअल होगी।

Related Articles

Back to top button