देशप्रमुख समाचार

जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला की तबीयत खराब, अस्पताल में भर्ती

CM Farooq Abdullah's health deteriorates: नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब थी। पार्टी नेताओं ने इसकी जानकारी दी। पार्टी नेताओं ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (87) को इस सप्ताह के शुरू में पेट में संक्रमण हो गया था और उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया था।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक नेता ने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों से उनकी (अब्दुल्ला की) तबीयत ठीक नहीं थी, लेकिन अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है। आज या कल उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है।’’

Related Articles

Back to top button