खेलप्रमुख समाचार

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया में रच दिया इतिहास, 78 गेंदों में शतक ठोककर कर दिया कमान

Vaibhav Suryavanshi Century: वैभव ने पहले छक्के और फिर चौका जड़ते हुए महज 78 गेंदों पर शतक जड़ने का कमाल कर दिया।

Vaibhav Suryavanshi Century: भारतीय U19 क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इस दौरे पर भारतीय अंडर-19 टीम ने शानदार अंदाज में आगाज किया और मेजबान ऑस्ट्रेलिया का यूथ ODI सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने का बड़ा कारनामा किया। इस सीरीज के तीनों ही मैचों में टीम इंडिया ने बड़ी जीत दर्ज की। यूथ ODI सीरीज के बाद अब दोनों टीमों का पहले यूथ टेस्ट में आमना-सामना हो रहा है, जो ब्रिस्बेन के इयान हीली ओवल में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया U19 की टीम 91.2 ओवर में 243 रनों पर ढेर हो गई।

भारत का शानदार आगाज

ऑस्ट्रेलिया के स्कोर के जवाब में भारतीय U19 टीम के लिए  सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने कप्तान आयुष म्हात्रे के साथ मिलकर ताबड़तोड़ अंदाज में पारी का आगाज किया। दोनों ने मिलकर 5 ओवर में ही 47 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। इसके बाद कप्तान आयुष म्हात्रे पवेलियन लौट गए लेकिन सूर्यवंशी की तूफानी बैटिंग जारी रही। 10वें ओवर में विहान मल्होत्रा भी सस्ते में पवेलियन लौट गए लेकिन वैभव ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को निशाना बनाना जारी रखा।

वैभव ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जड़ा पहला शतक

वैभव ने 15वें ओवर में 38 गेंदों पर अर्धशतक और फिर 30वें ओवर में अपना सैकड़ा पूरा कर लिया। वैभव ने पहले छक्के और फिर चौका जड़ते हुए महज 78 गेंदों पर शतक जड़ने का कमाल कर दिया। उन्होंने अपनी शतक पूरा करने के दौरान 8 चौके और 7 छक्के जड़े। इस तरह 14 साल के स्टार बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना पहला शतक ठोक दिया।

इस शतकीय पारी के दौरान वैभव सूर्यवंशी ने IND U19 के लिए यूथ टेस्ट में सर्वाधिक 13 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। उन्होंने आयुष म्हात्रे के 9 छक्कों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। वैभव के तूफानी शतक के दम पर भारतीय U19 टीम ने 30 ओवर में 200 रन का स्कोर पार कर लिया है।

Related Articles

Back to top button