प्रमुख समाचारमध्‍यप्रदेश

MP News: संपत्ति से जुड़े मामले में चलाई गईं भ्रामक खबरें! मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कोर्ट में दाखिल की याचिका

MP News: अपने खिलाफ भ्रामक खबरों को लेकर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

MP Latest News: भोपाल। अपने खिलाफ भ्रामक खबरों को लेकर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। गोविंद सिंह राजपूत ने उनके खिलाफ झूठी खबरों को लेकर हाईकोर्ट में याचका दाखिल की है जिस पर 9 अक्टूबर को सुनवाई होगी। गोविंद सिंह राजपूत ने क्या है या उनकी राजनीतिक छवि को धूमिल करने की साजिश है।

बता दें कि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत संपत्ति से जुड़े मामले में भ्रामक रिपोर्टिंग को लेकर अब कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। मंत्री ने कोर्ट में दाखिल याचिका में छवि धूमिल करने और अदालत की कार्रवाई को तोड़ मरोड़ कर पेश करने का भी आरोप लगाया है। मंत्री राजपूत ने कोर्ट में याचिका दाखिल की है।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025: भारत-पाक मैच से पहले बड़ा झटका, ICC ने सूर्यकुमार को सुनाई कड़ी सजा, जानें पूरा मामला

ये है पूरा मामला

बता दें कि 2019 से 2024 के बीच राजपूत, उनकी पत्नी और पुत्रों ने सागर जिले में लगभग 40 हेक्टेयर ज़मीन खरीदी, जिसकी कीमत सैकड़ों करोड़ रुपये आंकी गई है। जबकि उनके शपथपत्र में केवल 12 करोड़ रुपये की संपत्ति दिखाई गई है। अदालत ने कहा कि चुनाव आयोग की मदद करने के बजाय राज्य सरकार मंत्री का पक्ष लेती नज़र आ रही है। अदालत ने अब आयोग को अतिरिक्त दस्तावेज दाखिल करने का निर्देश दिया है और राज्य सरकार तथा सागर के जिला निर्वाचन अधिकारी से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है।

Related Articles

Back to top button