देशप्रमुख समाचार

Azam Khan News: आजम खान की कल सुबह होगी रिहाई, 23 महीने से सीतापुर जेल में हैं बंद

Azam Khan News: आजम खान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। कल यानी मंगलवार को आजम खान 23 महीने के बाद सीतापुर जेल से रिहा होगे।

Azam Khan News: सीतापुर: सीतापुर से आजम खान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। कल यानी मंगलवार को आजम खान 23 महीने के बाद सीतापुर जेल से रिहा होगे। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह करीब सात बजे आजम खान की जेल से रिहाई होगी। वैसे तो आजम खान को आज ही रिहा होना था लेकिन रिहाई परवाना देर से आने के कारण आज रिहाई नहीं हो सकी। आजम खान की रिहाई को लेकर जेल प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।

बसपा में जाने की अटकलें तेज

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और अखिलेश यादव के करीबी आजम खान के मायावती के बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने की चर्चाएं तेज हैं। ये इसलिए कि बलिया के रसड़ा विधानसभा से बसपा के एकमात्र विधायक उमाशंकर सिंह ने रविवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यदि आजम खान बसपा में शामिल होते हैं, तो उनका स्वागत है। इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी। उमाशंकर सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मुझे आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा और बसपा नेताओं के बीच किसी मुलाकात की जानकारी नहीं है। लेकिन अगर आजम खान बसपा में आते हैं, तो यह सियासी तौर पर पार्टी के लिए फायदेमंद होगा। उन्होंने कहा कि हर एक व्यक्ति का स्वागत है।

Related Articles

Back to top button