प्रमुख समाचारमध्‍यप्रदेश

LNCT ग्रुप पर EOW की सबसे बड़ी कार्रवाई, 200 करोड़ घोटाले का पर्दाफाश, जानें पूरा मामला

MP News: 200 करोड़ रुपये से जुड़े एक कथित फर्जीवाड़े का, जिसमें LNCT समूह का नाम सामने आया है।

भोपाल। LNCT ग्रुप एक बड़े वित्तीय घोटाले की वजह से सुर्खियों में है। इस बार मामला है 200 करोड़ रुपये से जुड़े एक कथित फर्जीवाड़े का, जिसमें LNCT समूह का नाम सामने आया है। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए समूह के संचालकों और संबंधित संस्थाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार, EOW की टीम ने छापेमारी कर अहम दस्तावेज और लेन-देन से जुड़े सबूत जब्त किए हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि बड़े पैमाने पर फर्जी खातों और कागजी लेन-देन के जरिए यह घोटाला किया गया। फिलहाल अधिकारी पूरे मामले की गहन जांच में जुटे हैं और आने वाले दिनों में और भी खुलासे होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- MP News: संकट की घड़ी में किसानों के साथ एमपी सरकार, सीएम डॉ. मोहन यादव ने कलेक्टरों को दिए ये निर्देश 

बता दें कि संस्था के फंड का उपयोग शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं में न कर निजी लाभ के लिए किया। इस बीच, संस्था के अध्यक्ष जय नारायण चौकसे, सचिव अनुपम चौकसे, कोषाध्यक्ष पूजा चौकसे, सदस्य पूनम चौकसे, श्वेता चौकसे, धर्मेंद्र गुप्ता, आशीष जायसवाल पर FIR दर्ज की गई है।

जानकारी अनुसार, EOW की टीम ने इंदौर और भोपाल सहित कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। इस दौरान कई अहम दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त किए गए। बताया जा रहा है कि इन कागजों से घोटाले की परतें खुलने लगी हैं। अधिकारियों का मानना है कि पूरे नेटवर्क में कई नाम और सामने आ सकते हैं। EOW ने भारतीय न्याय संहिता की धाराएँ 61 (धोखाधड़ी), 316 (अमानत में खयानत), 318, 338 एवं 336 (3) में केस दर्ज किया है।

Related Articles

Back to top button