Railway Recruitment 2025: रेलवे मेंं हजारों पदों पर निकली भर्ती, जल्दी करें आवेदन, यहां देखें पूरी प्रक्रिया
Railway Apprentice Recruitment 2025: सेंट्रल रेलवे में अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है।

Railway Apprentice Recruitment 2025: नई दिल्ली। अगर आप रेलवे में नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। सेंट्रल रेलवे में अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। हालांकि, इस भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को रेलवे भर्ती सेल की तरफ से जल्द ही बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मदीवारों ने अभी तक इसके लिए अप्लाई नहीं कर पाया है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए 2400 से अधिक पदों को भरा जाएगा।
लास्ट डेट
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरा तारीख 11 सितंबर है, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें।
शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कम से कम 10वीं पास(50प्रतिशत अंकों के साथ पास) होना आवश्यक है।
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। दूसरी तरह से कहें तो आवेदकों की मिनिमम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी गई है। संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन
नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवारों को पहले खुद को रजिस्टर करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को अपना आवेदन पत्र भरना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने फॉर्म को सबमिट करें।
- फॉर्म को सबमिट करने के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।