देशप्रमुख समाचार

SCO Summit 2025: चीन में दिखा पीएम मोदी का जलवा, पुतिन के साथ एक ही कार में आए नजर

SCO Summit 2025: चीन में SCO समिट के दौरान शी जिनपिंग, पीएम मोदी और व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई मुलाकात दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी हुई है।

SCO Summit 2025: त्येनजिन: चीन में SCO समिट के दौरान शी जिनपिंग, पीएम मोदी और व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई मुलाकात दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। कहा जा रहा है कि तीनों महाशक्तियों के मिलन से अमेरिका को मिर्ची लगना तय है। दरअसल अमेरिका ने हालही में भारी टैरिफ लगाए हैं, जिसके बाद से दुनियाभर में ट्रंप के इस कदम के खिलाफ विरोध के स्वर सुनाई दे रहे हैं।

पीएम मोदी और पुतिन की दोस्ती के चर्चे

सूत्रों के मुताबिक, पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी का दस मिनट तक इंतजार किया है, जिससे वो उनके साथ उनकी गाड़ी में जा सकें। इस खबर को सुनने के बाद ये माना जा रहा है कि पुतिन और पीएम मोदी के बीच की ट्यूनिंग काफी अच्छी हो गई है और तस्वीरों में उनके बीच जो सहजता दिखाई दे रही है, उसे देखकर यही लगता है कि आने वाले समय में भारत और रूस के बीच के संबंध एक नई दिशा में ही जाएंगे।

पुतिन और मोदी ने एक ही कार में की यात्रा

चीन के त्येनजिन में अपनी द्विपक्षीय बैठक के लिए पीएम मोदी और पुतिन ने एक ही कार में यात्रा की। इसकी तस्वीर भी सामने आई और पीएम मोदी ने ये तस्वीर अपने एक्स हैंडल पर शेयर की। ये तस्वीर इस बात की गवाह है कि कैसे दुनिया की 2 महाशक्तियां आपसी तालमेल को सुधारने में लगी हैं।

एससीओ शिखर सम्मेलन से पहले, प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन ने हाथ मिलाया और एक-दूसरे को गले भी लगाया। बैठक के बाद, प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गर्मजोशी से भरी बातचीत की तस्वीर साझा की, जिसके कैप्शन में लिखा, “राष्ट्रपति पुतिन से मिलकर हमेशा खुशी होती है।”

दोनों देशों के बीच बढ़ती नजदीकी को दर्शाती पीएम मोदी और पुतिन की ये तस्वीर अब दुनियाभर के लिए चर्चा का केंद्र बिंदु बन गई है। लोग अब इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि रूस और भारत मिलकर आने वाले समय में क्या अहम फैसले लेते हैं।

Related Articles

Back to top button