प्रमुख समाचारराज्‍य

Damoh Hatta News: विधायक हैं तो क्या मनमानी करेंगी? राष्ट्रगान गाने में नाकाम हुई उमा देवी खटीक, उल्टा पत्रकार पर दर्ज कराई FIR

Damoh Hatta News: मध्यप्रदेश की बीजेपी विधायक उमा देवी खटीक अपने पद और सत्ता के नशे में चूर दिखाई दे रही हैं।

Damoh Hatta News: हटा। मध्यप्रदेश की बीजेपी विधायक उमा देवी खटीक अपने पद और सत्ता के नशे में चूर दिखाई दे रही हैं। कुछ दिन पूर्व तिरंगा यात्रा के दौरान जब पत्रकार जितेंद्र गौतम ने कवरेज करते हुए बीजेपी विधायक उमा देवी खटीक से राष्ट्रगीत गाने को बोला तो विधायिका के चेहरे का रंग ही उड़ गया और राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत में अंतर ही न समक्ष पाईंं।

इतने दिन बाद जब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब बीजेपी विधायक उमा देवी खटीक ने पत्रकार से बदला देने के चक्कर में झूठा केस दर्ज करा दिया। जहां एक ओर पत्रकार ने निष्पक्ष होकर सवाल पूछा तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी विधायक उमा देवी खटीक ने अपनी सत्ता का गलत उपयोग कर उल्टा पत्रकार पर ही झूठा केस दर्ज करा दिया।

जानें पूरा मामला

13 अगस्त को, हटा के पुराना अस्पताल ग्राउंड, पटेरा में विधायक द्वारा आयोजित कार्यक्रम को कवर करने गया था। उस दौरान, मेरे साथ 4-5 अन्य पत्रकार भी मौजूद थे। पत्रकारों ने विधायक से कुछ सवाल पूछे थे, जिसके बाद वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ चली गईं। बाद में, विधायक के कथित प्रतिनिधि भरत पटेल और विक्रम बर्मन ने मुझसे संपर्क किया और उन सवालों से संबंधित वीडियो मीडिया न चलाने का दबाव डाला। मैंने डर के कारण वह वीडियो अपने चैनल पर नहीं चलाया, लेकिन अन्य पत्रकारों ने उसे प्रसारित किया। इससे नाराज होकर, विधायक ने लगभग 15 दिन बाद अपने पद का दुरुपयोग करते हुए मेरे खिलाफ एक झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई है।

खुद शिक्षिक रह चुकी हैं बीजेपी विधायक

बता दें कि हटा बीजेपी विधायक राजनीति में आने से पूर्व खुद शिक्षिक रह चुकी हैं। इसके बावजूद उनसे राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान गाते नहीं आया। बता दें कि उमा देवी खटीक के इससे पहले भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं जहां उन्होंने पहले भी लोगों पर झूठे आरोप लगाए हैं। जब उन आरोपों की जांच हुई तो बीजेपी विधायिका खुद झूठी पाई गई। इसके बाद भी प्रदेश सरकार मौन बनी बैठी है। बीजेपी विधायक उमा देवी खटीक सत्ता के नशे में इतनी चूर हो चुकी हैं कि अब उन्हें आम नागरिक के साथ पत्रकारों के सवालों से भी तकलीफ होने लगी है।

Related Articles

Back to top button