देशप्रमुख समाचार

RJD Leader Shot Dead: चुनाव से पहले RJD नेता की गोली मारकर हत्या, चार बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

RJD Leader Shot Dead: बिहार के हाजीपुर में बेखौफ अपराधियों ने आरजेडी नेता शिव शंकर सिंह को गोलियों से भून डाला।

RJD Leader Shot Dead: हाजीपुरः बिहार के हाजीपुर में बेखौफ अपराधियों ने आरजेडी नेता शिव शंकर सिंह को गोलियों से भून डाला। शिव शंकर सिंह को चार गोलियां लगी हैं। वह राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रखंड महासचिव थे। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। यह घटना हाजीपुर के बिदुपुर थाना क्षेत्र के पैकौली चौक के पास हुई है। मृतक व्यक्ति बिदुपुर के भैरोपुर के रहने वाले थे।

घर से एक किमी दूरी पर मारी गोली

जानकारी के मुताबिक, शिव शंकर सिंह देर रात अपने घर से बुलेट पर सवार होकर हाजीपुर शहर जा रहे थे। वह घर से एक किमी दूर पहुंचे ही थे कि अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और बुलेट रुकवाकर दनादन गोलियां बरसाने लगे। गोली लगने से आरजेडी नेता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

चार बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

अपराधियों ने शिव शंकर सिंह को गोली क्यों मारी। इसकी वजह अभी तक सामने नहीं आई है। घटना रात के करीब 11:00 की बताई जा रही है। जब वह अपने घर से बुलेट पर सवार होकर हाजीपुर शहर के लिए निकले थे। घटना को अंजाम देने वाले दो मोटरसाइकिल से चार अपराधी बताई जा रहे हैं।

एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार ने बताया कि आरजेडी नेता की हत्या हुई है। शिव शंकर सिंह को चार गोलियां लगी हैं। घटना के संबंध में मृतकों के परिजनों से कुछ जानकारी ली गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल मौके पर शांति है। मामले की जांच की जा रही है।

नालंदा में युवक को मारी गोली

वहीं, नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र के देवीसराय के पास सोमवार की शाम बदमाशों ने एक युवक को तीन गोलियां मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जख्मी की पहचान सिलाव थाना क्षेत्र के बरनौसा गांव निवासी कुमार दीनबंधु के पुत्र 25 वर्षीय हर्ष कुमार के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों की मदद से उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल बिहारशरीफ लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए रेफर कर दिया।

Related Articles

Back to top button