देशप्रमुख समाचार
ED Raid: बुरे फंसे AAP के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज, इस मामले में ED का छापा
ED Raid: दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर पर मंगलवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की।

ED Raid: नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर पर मंगलवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की। जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई अस्पताल निर्माण घोटाले से जुड़ी जांच के तहत की जा रही है। सुबह से ही ED की टीम भारद्वाज के आवास पर मौजूद है और तलाशी की कार्रवाई जारी है। इ
सके साथ ही एजेंसी ने दिल्ली में कुल 13 ठिकानों पर एक साथ सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई 5,590 करोड़ रुपये के अस्पताल प्रोजेक्ट में कथित अनियमितताओं से जुड़ी है। इस मामले की जांच एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) भी कर रही है।