देश

15 अप्रैल से बदलने वाला है मौसम! एकदम से 6 डिग्री तक तापमान में आएगा उछाल, जान लें ताजा अपडेट!

IMD Weather Updates 3 April 2025: देश में जैसे-जैसे गर्मी का दौर आगे बढ़ रहा है, उसके साथ ही मौसम के अलग-अलग नजारे में भी सामने आ रहे हैं. कहीं पर लू के थपेड़ों ने लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है. जबकि कहीं पर धूल भरी आंधी और गरज के साथ बारिश के छींटे पड़ रहे हैं. फसल कटाई के इस सीजन में आंधी-बारिश होने से किसानों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं. मौसम एक भी उलटबांसी उनकी पिछले 6 महीने की मेहनत पर पानी फेर सकती है.

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक देश में आंधी-बारिश और ओले गिरने का सिलसिला अभी जारी रहने वाला है. इससे लोगों को बीच-बीच में गर्मी से थोड़ी राहत मिलती रहेगी. हालांकि कुल मिलाकर अधिकतम तापमान इस महीने के अंत तक 45 डिग्री को क्रॉस कर सकता है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, गुजरात और उत्तर पश्चिम भारत में 15 अप्रैल के बाद तेज गर्मी का दौर शुरू हो सकता है.

मौसम विभाग के अमुताबिक, झारखंड में 15 अप्रैल से बारिश और ओले गिरने का दौर शुरू हो सकता है. यूपी और एमपी में भी गरज के साथ आंधी आने या ओले गिरने की संभावना है. अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, पश्चिम बंगाल, असम और ओडिशा में तेज हवाएं के साथ बारिश जारी रह सकती है.

दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो 13 से 15 अप्रैल तक आसमान साफ रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक जा सकता है. 15 अप्रैल से तेज गर्मी पड़ने के आसार हैं. इस दौरान कई हिस्सों में लू भी चल सकती है, जो लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर कर देगी.

गुजरात, पश्चिम राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में भी लू चलने के आसार हैं. कई जगहों पर धूल भरी आंधियां चलेंगी, जिससे वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी होगी. हालांकि इससे गर्मी में थोड़ी राहत मिल सकती है. पश्चिम राजस्थान में तो हालात विकट हो सकते हैं. वहां पर 15 अप्रैल के बाद तापमान में 6 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है.

Related Articles

Back to top button