घर में बांके बिहारी जी की फोटो रखने की ये है शर्त, जान लें इसके नियम और लाभ!

वृंदावन के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक बांके बिहारी मंदिर भगवान कृष्ण के भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है. बांके बिहारी लाल के लिए लोगों की आस्था इतनी गहरी है कि उन्हें देखने वाले देखते ही रह जाते हैं, लोग उनकी भक्ति में लीन रहते हैं. बांके बिहारी लाल को लेकर मान्यता है कि उनका विग्रह अत्यंत चमत्कारी है. बांके बिहारी जी को लेकर भक्तों के मन में कई सवाल खड़े होते हैं जिनमें से एक सवाल तो यही है कि क्या घर में बांके बिहारी लाल की तस्वीर लगा सकते हैं और अगर हां तो इसके लिए किन नियमों का पालन करना अनिवार्य है. आइए इस बारे में विस्तार से जानें
बांके बिहारी जी की फोटो को घर में लगाना अति शुभ माना गया है. लेकिन इससे जुड़ी एक सबसे बड़ी शर्त ये है कि बिहारी जी की फोटो को हमेशा घर के मंदिर में या किसी पवित्र जगह पर ही लगाएं. ऐसी जगह पर लगाएं कि नियमित फोटो को साफ कर सकें और पूजा भी कर सकें. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कुछ खास दिशाओं को अति शुभ माना गया है जहां पर बांके बिहारी की फोटो को स्थापित किया जा सकता है. बिहारी जी तस्वीर उत्तर-पूर्व दिशा में लगाएं तो यह शुभ होगा. ज्ञान, बुद्धि और सकारात्मक ऊर्जा के की बढ़ोतरी हो सकती है. बांके बिहारी की फोटो को कभी भी दक्षिण दिशा की ओर न लगाएं.
- बांके बिहारी की फोटो या प्रतिमा को घर के उत्तर-पूर्व कोने में स्थापित करें, यह दिशा देवताओं की मानी गई है. पूर्व दिशा में भी शुभ है.
- बांके बिहारी की फोटो या प्रतिमा साफ और पवित्र स्थान पर रखें.
- नियमित रूप से फोटो या प्रतिमा की सफाई करते रहें.
- पूजा करते हुए बिहारी जी को फूल, फल और मिठाई का भोग जरूर अर्पित करें.
-
बांके बिहारी या प्रतिमा को घर में रखने का लाभ
- बांके बिहारी की फोटो या प्रतिमा घर में होना वातावरण को शुद्ध करता है.
- बांके बिहारी की पूजा करने से घर की आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है.
- बांके बिहारी जी को पूजा के समय अपनी मनोकामनाओं को बता सकते हैं, भगवान उसे जरूर पूरा करेंगे.
-
बांके बिहारी की सच्चे मन से पूजा अर्चना करने से घर में समृद्धि आती है.