पीएम मोदी को मॉरीशस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है।

मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने मंगलवार को घोषणा की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन’ से सम्मानित किया गया है। पीएम मोदी यह प्रतिष्ठित पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय हैं। यह सम्मान प्रधानमंत्री मोदी को भारत और मॉरीशस के बीच संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान के लिए दिया गया है। यह किसी विदेशी राष्ट्र द्वारा पीएम मोदी को दिया गया 21वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है। रामगुलाम ने कहा कि पीएम मोदी यह प्रतिष्ठित सम्मान पाने वाले 5वें विदेशी नागरिक हैं।
सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलने के बाद पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट पर लिखा, ‘मेरे लिए मॉरीशस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दोनों देशों के ऐतिहासिक रिश्तों के साथ ही उन भारतवंशियों का भी सम्मान है, जिन्होंने मॉरीशस को इस ऊंचाई तक पहुंचाने में अमूल्य योगदान दिया है।’
पीएम मोदी को मॉरीशस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलने पर गृह मंत्री अमित शाह एक्स पर पोस्ट कर लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी को मॉरीशस के सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार और की ऑफ द इंडियन ओशन’ से सम्मानित किए जाने पर बधाई। मोदी जी के लिए यह 21वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार उनकी वैश्विक राजनीति के लिए एक और सम्मान है। यह वसुधैव कुटुम्बकम के प्राचीन मंत्र के साथ अंतरराष्ट्रीय संबंधों को आकार दे रहा है। यह भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए एक हर्षित क्षण है।
पीएम मोदी ने मंगलवार शाम को भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया। उन्होंने भोजपुरी में अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा, ‘जब 10 साल पहले आज की ही तारीख पर मैं मॉरीशस आया था उस साल होली एक हफ्ते पहले बीत गई थी। तब मैं भारत से फगवा की उमंग अपने साथ लेकर आया था। अब इस बार मॉरीशस से होली के रंग अपने साथ लेकर भारत जाऊंगा।’
भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मॉरीशस विभिन्न संस्कृतियों का उद्यान है। मॉरीशस में एक ‘मिनी इंडिया’ बसता है। मैं बिहार और भोजपुर के साथ आपके भावनात्मक जुड़ाव को समझता हूं। हम बिहार का गौरव वापस लाएंगे। जब दुनिया के अधिकांश स्थान शिक्षा से दूर थे तब बिहार में नालंदा ग्लोबल इंस्टीट्यूट था। हमारी सरकार ने नालंदा और उसकी भावना को पुनर्जीवित किया है। भगवान बुद्ध की शिक्षाएं दुनिया को वैश्विक शांति के लिए प्रेरित कर रही हैं। जल्द ही बिहार का ‘मखाना’ पूरी दुनिया में नाश्ते के मेनू का हिस्सा होगा।’
इससे पहले पोर्ट लुइस एयरपोर्ट पर मॉरीशस के पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम ने उनका भव्य स्वागत किया। पोर्ट लुईस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम भी मौजूद रहे। पीएम मोदी 12 मार्च (बुधवार) को मॉरीशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। भारतीय नौसेना के एक जहाज के साथ भारतीय रक्षा बलों की एक टुकड़ी समारोह में हिस्सा लेगी।
पीएम मोदी ने मंगलवार को मॉरीशस के राष्ट्रपति धरम गोखूल से मुलाकात की और उन्हें महाकुंभ से गंगाजल भेंट किया। साथ ही पीएम मोदी ने गोखूल को कई अन्य उपहार भी दिए। राष्ट्रपति गोखूल से मुलाकात से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस के अपने समकक्ष नवीनचंद्र रामगुलाम से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने सर शिवसागर रामगुलाम बॉटनिकल गार्डन में एक पौधा लगाया। राष्ट्रपति गोखूल से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘मॉरीशस के राष्ट्रपति धर्मबीर गोखूल के साथ बहुत अच्छी मुलाकात हुई। वे भारत और भारतीय संस्कृति से अच्छी तरह परिचित हैं। मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होने के लिए मुझे आमंत्रित करने के लिए आभार व्यक्त किया। हमने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की।’