विश्व
अमेरिका इज बैक, रेसिप्रोकल टैरिफ, भारत का भी जिक्र… US की संसद से ट्रंप ने क्या-क्या ऐलान कर दिए!

Donald Trump US Parliament: दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई बड़े ऐलान किए हैं. इस दौरान उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन पर भी निशाना साधा. साथ ही उन्होंने अमेरिका के स्वर्ण युग की वापसी का भी ऐलान किया. इतना ही नहीं उन्होंने भारत समेत कुछ देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की भी बात कही है. इतना ही नहीं इस दौरान डेमोक्रेटिक सांसद अल ग्रीन को सदन के चैंबर से बाहर निकाल दिया गया. वे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संबोधन के दौरान उनका मजाक उड़ा रहे थे.
राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका के स्वर्ण युग का जिक्र करते हुए कहा कि छह हफ्ते पहले मैंने इस कैपिटल के गुंबद के नीचे खड़े होकर कहा था कि अमेरिका का सुनहरा दौर शुरू हो रहा है. तब से लेकर अब तक, हमने तीव्र गति से बिना रुके काम किया है. ताकि देश के इतिहास का सबसे कामयाब और शानदार दौर लाया जा सके. पिछले 43 दिनों में जो हमने काम किया है, वह कई सरकारें कई साल में नहीं कर पाईं. अमेरिका वापस आ गया है.
उन्होंने बाइडेन प्रशासन को आर्थिक तबाही के लिए जिम्मेदार ठहराया. ट्रंप ने कहा कि मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकताओं में से एक अमेरिकी इकोनॉमी को बचाना और वर्किंग फैमिलीज को तुरंत और बड़ी राहत देना है. बाइडेन प्रशासन से हमें आर्थिक तबाही और महंगाई का बुरा सपना विरासत में मिला है. बाइडेन की नीतियों ने एनर्जी की कीमतें बढ़ा दीं, किराने का सामान महंगा कर दिया और लाखों अमेरिकियों के लिए बुनियादी जरूरतों को पहुंच से बाहर कर दिया. राष्ट्रपति के रूप में, मैं हर दिन इस नुकसान को ठीक करने और अमेरिका को फिर से किफायती बनाने के लिए लड़ रहा हूं.