खेल

दूसरे वनडे में कप्तान रोहित ने लिया बड़ा फैसला, Playing XI से बाहर हुए ये दो प्लेयर्स!

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक के बाराबती स्टेड‍ियम में खेला जा रहा है. नागपुर में पहला वनडे मैच 4 विकेट से जीतने के बाद टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे है. कटक में दूसरा वनडे मैच जीतते ही भारत सीरीज पर कब्जा जमा लेगा. इस वनडे मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है और टीम इंडिया को गेंदबाजी सौंपी है.

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा फैसला लिया है. दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए हैं. यशस्वी जायसवाल को बाहर होना पड़ा है. इसके अलावा कुलदीप यादव को आराम देकर वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया गया है. भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को वनडे डेब्यू का मौका मिला है. टीम इंडिया के सीनियर लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने वरुण चक्रवर्ती को वनडे कैप सौंपी है.

कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान कहा, ‘पहले मैच में हमारा प्रदर्शन अच्छा था. यही बात मुझे पसंद आई. कुछ समय तक मैदान पर नहीं होने के बावजूद एनर्जी बहुत अच्छी थी. श्योर नहीं हूं कि यह काली मिट्टी की पिच है. शायद यह धीमी गति से खेले, यही मेरी अपेक्षा है. दो बदलाव हुए हैं, विराट ने जायसवाल की जगह ली. कुलदीप को आराम दिया गया है और वरुण ने डेब्यू किया है.’

मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती दावा कर चुके हैं कि वह 7 तरह से गेंद फेंक सकते हैं. इनमें ऑफब्रेक, लेगब्रेक, गुगली, कैरम बॉल, फ्लिपर, टॉपस्पिन, पैर की उंगलियों पर यॉर्कर शामिल है. वरुण चक्रवर्ती ने अब तक 18 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 33 विकेट चटकाए हैं. वहीं, 70 IPL मैचों में उनके नाम 83 विकेट हैं. वरुण चक्रवर्ती तमिलनाडु से खेलने वाले स्पिन गेंदबाज हैं.

Related Articles

Back to top button