राज्‍य

महाराष्ट्र की राजनीति में ‘ऑपरेशन टाइगर’ ने मचाया भूचाल, 6 सांसद होंगे इधर से उधर!

महाराष्ट्र की राजनीति का महाड्रामा फिर से माहौल बनाने को तैयार है. जिसकी सुगबुगाहट पिछले कुछ समय से चल रही थी अब वह सच होने जा रहा है. शिवसेना शिंदे गुट के ‘ऑपरेशन टाइगर’ ने तहलका मचा दिया है. इस ऑपरेशन के तहत ठाकरे गुट और कांग्रेस के कई नेता शिवसेना शिंदे गुट में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक फिलहाल ठाकरे गुट के 6 सांसद जल्द ही शिंदे गुट का दामन थाम सकते हैं और यह प्रक्रिया संसद के आगामी सत्र से पहले पूरी हो सकती है. एकनाथ शिंदे के राइट हैंड कहे जाने वाले उदय सामंत ने बड़ा संकेत दिया है.

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री उदय सामंत ने कहा कि जब कोई मिशन चलाया जाता है तो उसकी जानकारी पहले से सार्वजनिक नहीं की जाती. लेकिन यह तय है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जो काम किया है उसके बाद किसी ऑपरेशन की जरूरत ही नहीं पड़ती. अब कई लोगों को समझ में आ चुका है कि बाला साहेब ठाकरे के विचारों को सही मायने में आगे बढ़ाने वाली शिवसेना सिर्फ एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में ही चल रही है. यही कारण है कि कई लोग हमारे संपर्क में हैं और धीरे-धीरे वे पार्टी में शामिल होंगे.

उन्होंने आगे कहा कि कई सांसद और विधायक शिंदे गुट के संपर्क में हैं और जल्द ही बड़ी संख्या में नेता पार्टी में शामिल होंगे. उन्होंने यह भी दावा किया कि अब जनप्रतिनिधियों को एहसास हो रहा है कि एकनाथ शिंदे का नेतृत्व ठाकरे गुट की तुलना में अधिक प्रभावी और संवेदनशील है. इसलिए कई नेता शिवसेना शिंदे गुट की ओर आकर्षित हो रहे हैं.

Related Articles

Back to top button