खेल

कैथल के एकलव्य को अर्जुन अवार्ड के बाद मिलेगा पदम श्री अवार्ड-हरविंदर ने किया धन्यवाद

भारत सरकार ने कैथल के तीरंदाज हरविंदर को पद्म श्री अवार्ड के लिए चुना. इसके बाद से ही पूरे जिले में खुशी का माहौल है और तीरंदाज हरविंदर सिंह के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. हरविंदर भारत के पहले तीरंदाज हैं, जिन्होंने पैरा ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता.

हरविंदर सिंह एक भारतीय पैरालंपिक तीरंदाज हैं. वे दोहरे पैरालंपिक पदक विजेता हैं, जिन्होंने 2024 पेरिस में स्वर्ण और 2020 टोक्यो में पुरुष एकल रिकर्व तीरंदाजी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है. उनके पदक भारत के लिए पहला पैरालंपिक स्वर्ण और कांस्य तीरंदाजी पदक थे.

कैथल के गांव अजीत नगर के निवासी हरविंदर सिंह जो कि पहले भारतीय तीरंदाज है, जिन्होंने पैरा ओलंपिक में भारत को स्वर्ण पदक जीत कर दिया है. अब भारत सरकार ने हरविंदर सिंह को पदम श्री अवार्ड से नवाजा जाएगा. जैसे ही इस बात की सूचना कैथल के लोगों को लगी तो हरविंदर सिंह के घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया. हरविंदर सिंह ने भी वीडियो जारी कर लोगों का धन्यवाद किया.

हरविंदर के परिवार ने बताया कि हरविंदर ने तीरंदाजी खेल की शुरुआत 2012 में पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला से की थी और 2018 में पैरा एशियन गेम में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का नाम रोशन किया था. उसके बाद 2021 में पैरा ओलंपिक गेम टोक्यो में ब्रोंज मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया. भारत सरकार ने 2021 में हरविंदर को अर्जुन अवार्ड से नवाजा था. 2023 में एशिया चीन में ब्रोंज मेडल जीता और 2024 में पैरा ओलंपिक गेम में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया.

Related Articles

Back to top button