40 करोड़ की मालकिन है ये हसीना, पहली फिल्म रही सुपरहिट, फिर नहीं चला जादू, अब फिल्मी दुनिया से दूर!
बॉलीवुड की वो हसीना जिसने पहली फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 90 करोड़ रुपये कमाए थे. इस फिल्म में हसीना के काम की काफी तारीफ की गई थी. ये हसीना 2 फरवरी को अपना 46वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगी.
90 के दशक में कई ऐसी हसीनाएं थी जो अपनी एक्टिंग से हर किसी के दिलों पर राज करती थी और आज भी करती हैं. आज हम आपको एक ऐसी हसीना से रूबरू करवा रहे हैं. जिन्होंने मनोरंजन की दुनिया में कदम बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की फिल्म से रखा था. हालांकि इसके बावजूद वो बहुत ज्यादा हिट साबित नहीं हुई.
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन शमिता शेट्टी की. शमिता शेट्टी फिलहाल फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. शमिता अपने ग्लैमरस लुक से हर किसी का दिल अपनी तरफ खींच ही लेती है. उनकी फिटनेस की हर कोई जमकर तारीफ करता है. एक्ट्रेस शमिता शेट्टी 2 फरवरी को अपना 46वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगी. ऐसे में हम आपको उनके करियर से रूबरू करवाते है. बता दें कि शमिता शेट्टी ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड के किंग खान के साथ की थी. एक्ट्रेस ने साल 2000 में फिल्म ‘मोहब्बतें’ से इंडस्ट्री में कदम रखा था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
एक्ट्रेस के काम को इस फिल्म में काफी पसंद किया गया था. इसके बाद भी उन्होंने कई फिल्में की और ‘मेरे यार की शादी है’ में एक आइटम सॉन्ग किया. इस गाने ने सभी का दिल जीत लिया था और काफी सुपरहिट साबित हुआ. हालांकि इसके बाद उनका करियर डगमगाने लगा.