कानूनी पचड़े में फंसीं इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी, इस अपराधी की मदद करने का लगा आरोप!
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के खिलाफ उनके देश में न्यायिक जांच शुरु हो गई है. मेलोनी पर आरोप है कि उन्होंने इटली में गिरफ्तार किए गए लीबिया के एक पुलिस ऑफिसर को रिहा कर दिया. इस पुलिस अधिकारी को अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (ICC) की ओर से जारी अरेस्ट वारंट के बाद गिरफ्तार किया गया था.
बता दें कि जॉर्जिया मेलोनी के खिलाफ देश के सरकारी धन का दुरुपयोग करने और अपराधी की मदद करने के आरोप में जांच की जा रही है. दरअसल पिछले हफ्ते लीबिया के एक पुलिस अधिकारी नजीम को इटली के ट्यूरीन शहर में गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद रिहा कर दिया था. पुलिस अधिकारी को सरकारी विमान से घर भेजा गया था. ऐसे में ICC ने मामले को लेकर मेलोनी से जवाब मांगा है. ICC का कहना है कि उन्हें इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई.
मेलोनी ने अपने फेसबुक पोस्ट पर उन्हें न्यायिक जांच पर रखने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इटली में जांच का सामना करना किसी दोष का प्रमाण नहीं होता है. उन्हें इस्तीफा देने की भी कोई बाध्यता नहीं है. मेलोनी ने अपनी पोस्ट में कहा,’ मैं न ब्लैकमेल होने वाली हूं और न ही मैं डरने वाली हूं. शायद यही कारण है कि मुझे उन लोगों की ओर से नापसंद किया जाता है, जो नहीं चाहते कि इटली में बदलाव हो और यह बेहतर बने.’ मेलोनी ने आगे कहा,’ मुझे भरोसा है कि यह न्यायिक जांच वकील लुइगी ली गोटी की ओर से शुरू की गई है, जिन्होंने पिछले हफ्ते नजीम की रिहाई और उन्हें त्रिपोली वापस भेजने के लिए सरकारी विमान के इस्तेमाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.’
बता दें कि जॉर्जिया मेलोनी के खिलाफ देश के सरकारी धन का दुरुपयोग करने और अपराधी की मदद करने के आरोप में जांच की जा रही है. दरअसल पिछले हफ्ते लीबिया के एक पुलिस अधिकारी नजीम को इटली के ट्यूरीन शहर में गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद रिहा कर दिया था. पुलिस अधिकारी को सरकारी विमान से घर भेजा गया था. ऐसे में ICC ने मामले को लेकर मेलोनी से जवाब मांगा है. ICC का कहना है कि उन्हें इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई.