देश

दिल्ली की चुनावी सभा से क्यों दूर हैं राहुल गांधी? कांग्रेस नेता ने बताई ये वजह!

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अस्वस्थ होने के चलते बुधवार को दिल्ली के सदर बाजार विधानसभा क्षेत्र में अपनी प्रस्तावित जनसभा को संबोधित नहीं कर सके. इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के निकट प्रस्तावित इस जनसभा को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव और पार्टी के कुछ अन्य नेताओं ने संबोधित किया.

सदर बाजार से दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल भारद्वाज उम्मीदवार हैं. देवेंद्र यादव ने जनसभा में कहा, ‘‘राहुल जी तबीयत खराब होने के कारण यहां नहीं पहुंच सकेंगे.’’ उन्होंने राहुल गांधी का संदेश पढ़ा जिसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि तबीयत ठीक होने के बाद वह लोगों से मिलेंगे तथा उन्होंने मतदाताओं से कांग्रेस का समर्थन करने का आह्वान किया.

राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ हैं. इसके कारण उन्हें पिछले दिनों नयी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा था और 21 जनवरी को कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस की ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली’ में भी वह शामिल नहीं हो सके थे.

सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी आने वाले दिनों में दिल्ली में कई जनसभाओं को संबोधित करने के साथ ही रोडशो और पदयात्रा में शामिल हो सकते हैं.

Related Articles

Back to top button