विश्‍व

अपनी सेना में दूसरे देश के लोगों को क्यों भरना चाहता है ताइवान? चीन कैसे कर रहा जंग की तैयारी!

चीन के बढ़ते खतरों और सेना में जवानों की कमी के बीच ताइवान एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है. बताया जा रहा है कि ताइवान विदेशी नागरिकों को अपनी सेना में भर्ती करने पर विचार कर रहा है. हालांकि यह प्रस्ताव अभी शुरुआती चरण में है और इस पर चर्चा चल रही है. ताइवान की सैन्य क्षमता इस समय 80 फीसद पर काम कर रही है, जो 2020 में 89 प्रतिशत थी. ऐसे में फौजियों की कमी को लेकर चिंता बढ़ना लाजमी है, क्योंकि दूसरी तरफ चीन अपनी खतरनाक और बेहद ताकतवर सेना के साथ उसपर नजरें गड़ाए बैठा है.

सैनिकों की कमी ने द्वीप की खुद की प्रभावी रूप से रक्षा करने में नाकामी के बारे में चिंताएं बढ़ा दी हैं, खासकर चीन की बढ़ती सेना और ताइवान पर उसके ऐतिहासिक दावे के चलते ये और भी खतरनाक साबित हो जाता है. इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रैटेजिक स्टडीज (IISS) मिलिट्री बैलेंस 2022 रिपोर्ट के डेटा से पता चला है कि ताइवान के एक्टिव सैन्य कर्मियों की तादाद 169,000 है, जिन्हें लगभग 1.66 मिलियन रिजर्विस्ट का समर्थन प्राप्त है. इसके मुकाबले चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी में 20 लाख एक्टिव फौजी और 5 लाख रिजर्व सैनिक हैं.

ताइवान में सैनिकों की कमी के पीछे मुख्य कारण देश की कम जन्म दर है, जिससे सेना के लिए युवा कम हो रहे हैं. इसके अलावा निजी कंपनियों के ज़रिए दी जाने वाली आकर्षक सैलरी और सुविधाओं की वजह से युवाओं के लिए फौज में शामिल होना कम प्राथमिकता बन गया है. 2013 में ताइवान ने अनिवार्य सैन्य सेवा को दो साल से कम करके चार महीने कर दिया था. हालांकि 2024 में इसे फिर से एक साल का कर दिया गया, लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह कदम स्पेशल ट्रेनिंग और कौशल की जरूरत वाली यूनिट्स में कमी पूरी करने के लिए पर्याप्त नहीं है.

ताइवान की उम्रदराज़ होती जनसंख्या भी एक बड़ी समस्या है. आने वाले वर्षों में देश की जनसंख्या तेजी से बूढ़ी होती जाएगी, जिससे सेना के लिए युवा तैयार करना और मुश्किल हो जाएगा. ऐसे हालात में विदेशी नागरिकों को सेना में शामिल करना एक संभावित समाधान माना जा रहा है. अगले पांच वर्षों में ताइवान की आबादी तेज़ी से वृद्ध होने की उम्मीद है; वर्तमान में 20% से ज्यादा आबादी 65 वर्ष से ज्यादा उम्र की है. सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज (CSIS) के मुताबिक 2060 तक बुज़ुर्ग आबादी 41.4% से ज्यादा हो जाएगी.

ताइवान में करीब 9.5 लाख विदेशी निवासी हैं, जिनमें से 7.5 लाख विदेशी मजदूर हैं. इनका बड़ा हिस्सा दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों जैसे इंडोनेशिया, फिलीपींस, वियतनाम और थाईलैंड से आता है. कई विदेशी नागरिक जो ताइवान में बस चुके हैं, अपने नए घर की रक्षा के लिए सेना में शामिल हो सकते हैं. स्वतंत्र थिंक टैंक ताइवान पॉलिसी सेंटर के मुख्य कार्यकारी डेविड स्पेंसर का कहना है,’इसमें कोई शक नहीं है कि ऐसे कई विदेशी हैं जो ताइवान में बस गए हैं और यहां अपना जीवन बना लिया है और जो आक्रमण की स्थिति में अपनी गोद ली हुई मातृभूमि की रक्षा के लिए हथियार उठाने को तैयार होंगे.’

Related Articles

Back to top button