विश्‍व

चीन में कोविड-जैसा खतरनाक वायरस, फिर आ रहा संकट भारत सरकार इसको लेकर क्या कर रही?

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचाई थी और लाखों लोग मारे गए थे. चीन से शुरू हुई महामारी ने पूरी दुनिया को संकट में डाल दिया था. अब एक बार फिर टेंशन बढ़ने वाली है, क्योंकि चीन में अब एक नया वायरस HMPV आतंक फैला रहा है. चीन के अस्पतालों में लंबी लाइनें लग गई हैं और लोगों के चेहरे पर मास्क लौट आया है. चीन के कई इलाको में अघोषित आपातकाल लग चुका है, लेकिन इसके बावजूद ड्रैगन इसे दुनिया की नजरों से छिपाए रखना चाहता है, जैसा उसने कोरोना को लेकर भी किया था. इस वजह से एक बार फिर दुनिया में एक और महामारी का संकट मंडराने लगा है, जिसको लेकर भारत सरकार अलर्ट मोड में आ गई है.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) देश में श्वसन और मौसमी इन्फ्लूएंजा के मामलों पर बारीकी से नजर रख रहा है और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के संपर्क में है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा, ‘हम स्थिति पर बारीकी से नजर रखेंगे, जानकारी को सत्यापित करेंगे और इसके अनुसार अपडेट करेंगे. चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के प्रकोप की हाल की रिपोर्टों के बाद एनसीडीसी अलर्ट मोड में है.

डब्ल्यूपीआरओ (WPRO) से एक अपडेट के बाद सूत्रों ने कहा, ’16-22 दिसंबर के आंकड़ों से मौसमी इन्फ्लूएंजा, राइनोवायरस, रेस्पिरेटरी सिंसिटियल वायरस (आरएसवी) और मानव मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) सहित तीव्र श्वसन संक्रमणों में हाल ही में वृद्धि का संकेत मिलता है. हालांकि, इस साल चीन में श्वसन संक्रामक रोगों का समग्र स्तर और तीव्रता पिछले साल की तुलना में कम है.’

Related Articles

Back to top button