विश्‍व

TTP ने लिया हमले का बदला, 1 मेजर की मौत, पाकिस्‍तान-अफगानिस्‍तान सीमा पर गरज रहीं तोपें!

Pakistan TTP War: बीते कई महीनों से पाकिस्‍तानी सैनिकों को मार रहे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्‍तान के आतंकियों पर पाकिस्‍तान बेहद सख्‍त हो गई है. यही वजह है कि 2 दिन पहले पाकिस्‍तान ने अचानक अफगानिस्‍तान पर एयर स्‍ट्राइक कर दी. इसके बाद टीटीपी ने कसम खाई कि वह पाकिस्‍तान के हमले का करारा जवाब देगा. हुआ भी वही टीटीपी के आतंकियों ने पाकिस्‍तानी सेना के हवाई हमले का खूनी बदला ले लिया है.

टीटीपी ने कई जगहों पर पाकिस्‍तानी सेना पर जोरदार हमले किए. इसमें एक पाकिस्‍तानी मेजर की मौत हो गई है. पाकिस्‍तानी सेना ने एक बयान जारी करके माना है कि टीटीपी की ओर से कई हमले हुए हैं और उसके मेजर रैंक के अधिकारी की उत्‍तरी वजीरिस्‍तान में मौत हो गई है.

टीटीपी के खिलाफ बुरी तरह से हमलावर पाकिस्‍तानी सेना ने 13 आतंकी मार गिराए हैं. पाकिस्‍तानी सेना पर हमले की तस्‍वीरें सोशल मीडिया में शेयर की जा रही हैं. पाकिस्‍तानी सेना ने अपने बयान में कहा कि आतंकियों को करारा जवाब दिया जा रहा है. इस बीच सीमा पर भारी तनाव है और तोपें गरज रही हैं. इससे पहले पाकिस्‍तान द्वारा की गई एयर स्‍ट्राइक में 46 लोग मारे गए, जिसमें महिलाएं-बच्‍चे ज्‍यादा हैं.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सेना के मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के हवाले से बताया कि बन्नू जिले में एक ऑपरेशन चलाया गया. इस ऑपरेशन में आतंकवादियों के ठिकाने को सटीक रूप से निशाना बनाया गया और मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी मार गिराए गए. वहीं उत्तरी वजीरिस्तान जिले में एक और ऑपरेशन हुआ, जिसमें भारी गोलीबारी के दौरान एक सैन्य अधिकारी और 5 आतंकवादी मारे गए. इसके अलावा 8  आतंकवादी घायल भी हुए.

Related Articles

Back to top button