देशप्रमुख समाचार

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, आवास पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा!

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह अब इस दुनिया में नहीं रहे. गुरुवार रात दिल्ली AIIMS में उनका देहांत हो गया. केंद्र सरकार ने सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित कई प्रमुख नेताओं तथा अन्य हस्तियों ने शुक्रवार को सिंह को उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि सिंह का पार्थिव शरीर शनिवार सुबह पार्टी मुख्यालय में लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा और फिर वहीं से सुबह साढ़े नौ बजे उनकी अंतिम यात्रा भी शुरू होगी. प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पूर्व प्रधानमंत्री सिंह के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया और कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय जीवन पर अपनी छाप छोड़ी है और उनके निधन से राष्ट्र ने एक प्रख्यात राजनेता, जानेमाने अर्थशास्त्री और एक प्रतिष्ठित को नेता खो दिया है.

पंजाब विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए एक शोक सभा का आयोजन किया. डॉ. सिंह पंजाब विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र थे. इस सभा में कुलपति प्रोफेसर रेणु विज, रजिस्ट्रार वाईपी वर्मा और संकाय सदस्य तथा अन्य कर्मचारी शामिल हुए. मनमोहन सिंह ने 1954 में विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में परास्नातक की उपाधि हासिल की और अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. वे विश्वविद्यालय में सीनियर लेक्चरर (1957-1959), अर्थशास्त्र में ‘रीडर’ (1959-1963) और अर्थशास्त्र के प्रोफेसर (1963-1965) भी रहे थे. विभाग में उनके नाम पर एक ‘पीठ’ की स्थापना की गई. (भाषा)

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के लिए एआईसीसी मुख्यालय पहुंचीं. यह बैठक पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए बुलाई गई है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी बैठक में भाग लेने पहुंचे हैं.

Related Articles

Back to top button