दिल्ली में कंपकंपी वाली ठंड, पारा सामान्य से 3.1 डिग्री कम!
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब कंपकंपी वाली ठंड पड़ने लगी है और सुबह-सुबह बाहर निकलने में लोगों को काफी परेशानी हो रही है. दिल्ली में रविवार (15 नवंबर) को न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.1 डिग्री सेल्सियस कम है. हालांकि, अभी तक दिल्ली-एनसीआर में अभी तक शीतलहर की स्थिति नहीं बनी है और मौसम साफ बना हुआ है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. इससे पहले शनिवार को न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. आईएमडी ने बताया कि रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 0.2 डिग्री कम था.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को मध्यम कोहरे का अनुमान जताया है. इसके साथ ही आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. आने वाले दिनों ने तापमान में और गिरावट आ सकती है.
उत्तर और पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में रविवार (15 नवंबर) को ठंड की स्थिति जारी रही. दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में पारा कई डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर गया. कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में न्यूनतम तापमान बढ़ने से भीषण ठंड से कुछ राहत मिली. कश्मीर के लिए राहत अल्पकालिक होने की संभावना है, क्योंकि मौसम विभाग (IMD) ने अगले तीन दिन में घाटी के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलने का पूर्वानुमान जताया है.