महंगे कैमरे…आईफोन लूट लिए, फर्जी नाम-पते पर मंगाते थे सामान!
आरोपियों की पोल तब खुली जब उन्होंने हाल ही में महंगे कैमरे फर्जी पहचान का इस्तेमाल करके मंगवाए. उन्होंने सामान की डिलीवरी के लिए फर्जी पता और संपर्क नंबर दिए और एक नकली नाम का इस्तेमाल किया.
ऑनलाइन सामानों के लेन-देन में कई बार तगड़ी धोखाधड़ी देखने को मिल जाती है. कर्नाटक के मंगलुरु में हाल ही में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां के उरवा पुलिस ने दो ऐसे आरोपियों को अरेस्ट किया है जिन्होंने पूरे देश में कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से करीब 1.29 करोड़ रुपये से अधिक के सामान की धोखाधड़ी की है. इनमें कैमरे और आईफोन्स के कई धोखाधड़ी मामले शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक इस मामले में शामिल राजस्थान के रहने वाले राजकुमार मीणा और सुभाष गुर्जर के खिलाफ 11 मामले दर्ज हुए हैं.
ठगे गए सामान की बिक्री– इतना ही नहीं राजकुमार मीणा पहले भी इसी प्रकार की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है. उन्हें सलम पुलिस ने अक्टूबर में गिरफ्तार किया था और उरवा पुलिस ने उन्हें 18 अक्टूबर को कस्टडी में लिया. इसके बाद, 28 अक्टूबर को सुभाष को भी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने ठगे गए सामान की बिक्री से प्राप्त 11.45 लाख रुपये नकद भी बरामद किए हैं.
डेक्कन हेराल्ड की एक ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपियों के खिलाफ देशभर के कई राज्यों में कैमरे और आईफोन की धोखाधड़ी के 11 मामले दर्ज हैं. उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, और आगे की जांच जारी है.