विश्‍व

स्पेन में जलप्रलय क्यों? 205 की मौत, 1900 लापता, 1,30,000 से अधिक घरों में बिजली गुल!

स्पेन में इन दिनों बारिश और तूफान के चलते आए बाढ़ ने जबरदस्त तबाही मचा दी है. जिसकी वजह से अब तक 200 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. हालात इतने बुरे हैं कि 2,000 सैनिकों को 400 वाहनों और 15 हेलीकॉप्टरों के साथ राहत और बचाव कार्यों में लगाया गया है.

स्पेन इस समय बाढ़ की समस्या से जबरदस्त जूझ रहा है. इस प्राकृतिक आपदा में अब तक 200 से अधिक लोगों की जान चली गई है. बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित वेलेंसिया शहर है. सीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, इस तूफान में कम से कम 205 लोगों की जान चली गई है. इसमें सबसे ज्यादा मौतें वालेंसिया शहर में हुई हैं. खतरे को देखते हुए अधिकारियों ने चेतावनी जारी की है. अधिकारियों ने बताया है कि कुछ इलाकों में सड़कें टूट गई हैं, जिससे आपातकालीन सेवाएं नहीं पहुंच पा रही हैं.

स्पेनिश अखबार के अनुसार, 1,900 लोग अभी भी लापता हैं. प्रभावित क्षेत्रों में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कई लोग अपनी कारों को बचाने के लिए भूमिगत गैरेज में गए और पानी में फंस गए. मीडिया में ऐसे कई दर्दनाक किस्से आ रहे हैं, जहां परिजनों ने बढ़ते पानी में फंसे वाहनों से अंतिम कॉल किए. बाढ़ के कारण 1,30,000 से अधिक घरों की बिजली चली गई और शुक्रवार तक 23,000 घरों में अब भी बिजली नहीं लौट पाई थी.

देश के पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी क्षेत्रों – जैसे वेलेंसिया, कास्टिला-ला मांचा और अंडालूसिया में भारी तबाही मची है.सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के अनुसार, इस क्षेत्र में जमीन भारी बारिश का पानी नहीं सोख पाई, जिससे मंगलवार की रात बहुत अधिक बारिश होने से अचानक बाढ़ आ गई. वहीं विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) के मुताबिक इस बाढ़ के आने की अलग वजह बताई है.

Related Articles

Back to top button