नोएडा सेक्टर-51 स्थित सिटीजन कोआपरेटिव बैंक के लॉकर में 5 लाख रुपये और आभूषणों के डिब्बे दीमक चट कर गए. जब लॉकर होल्डर ने इसकी शिकायत की, शाखा प्रबंधक ने RBI की गाइडलाइन के अनुसार मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसके बाद, शाखा प्रबंधक ने बैंक के सभी लॉकर होल्डरों से कहा कि वे अपने-अपने लॉकरों को चेक करने को कहा, ताकि पता चल सके कि अन्य लॉकरों में भी दीमक नहीं लगे हैं.
लॉकर में रखे पैसे हो गए गायब
लॉकर चेक करने वालों की बैंक शाखा में भारी भीड़ है क्योंकि खबर ने बैंक को हिला दिया है. दीमकों ने 2 लाख रुपये पूरी तरह से खत्म कर दिए, जबकि 3 लाख रुपये बाजार में चल नहीं सकते हैं. एक लॉकर होल्डर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बैंक ने फोन पर कहा कि वह अपना लॉकर आकर चेक कर लें.
लॉकर में खत्म हो चुकी आभूषण शाखा में पहुंचने पर पता चला कि एक लॉकर में पांच लाख रुपये के नोट दीमक चट कर गए हैं, साथ ही महंगे आभूषणों के बॉक्स भी दीमक चट कर गए हैं.
हालाँकि, शाखा प्रबंधक ने स्वीकार किया कि बैंक की दीवार में सीलन था, जिसके कारण दीमक फैल गई होगी, लेकिन कोई और लॉकर इससे प्रभावित नहीं हुआ.