लाड़ली बहना योजना से जुड़ी महिलाओं और उज्जवला योजना के लाभार्थियों को होगा फायदा
भोपाल :* अगर आप गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं तो चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है। अपन की शिवराज सरकार ने गजब ही कर दिया है। अब एमपी में महज 450 रुपये का गैस सिलेंडर मिलेगा। अब अपन को 900 या 1000 रुपये नहीं खर्चने होंगे। चौंकिए मत ये 450 रुपये वाली सिलेंडर की बात सौ टका सच है। प्रदेश की सवा करोड़ से ज्यादा लाड़ली बहनों के साथ उज्जवला योजना के लाभार्थियों को अब फायदा ही फायदा होने वाला है।
जानिए किन्हें मिलेगा 450 रुपए का गैस सिलेंडर
ये तो आपको जानकारी होगी ही कि शिवराज सरकार ने सावन माह में प्रदेश की लाड़ली बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिया था। लाड़ली बहनों ने जिसका जमकर फायदा भी उठाया था। साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ये भी घोषणा की थी कि आगे चलकर सिलेंडर की कीमतों को लेकर उचित कदम उठाएंगे। अपने वादों की पक्के और प्रदेश की लाड़ली बहनों की भैया शिवराज ने अपना वादा पूरा कर दिया। वादे के अनुसार प्रदेश की लाड़ली बहनों और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की हितग्राहियों को प्रदेश में अब महज 450 रुपये में सिलेंडर मिलेगा। योजना के लाभार्थियों को साल में 12 सिलेंडर मिलेंगे। 1 सितंबर के बाद गैस भरवाने वाली महिलाओं के खातों में सीधे सब्सिडी राशि डाली जाएगी। यानि गैस के रेट कितने भी कम या ज्यादा क्यों न हों, बहनों को सिर्फ 450 रुपये ही चुकाने होंगे।
ये भी जान जानिए कैसे मिलेगा फायदा
जानकारी के लिए बता दें कि जब आप सामान्य एलपीजी सिलेंडर खरीदेंगे तो पूरा पैसा ही जमा करना होगा। लेकिन कुछ दिनों बाद 450 रुपये से ऊपर की राशि सब्सिडी के रूप में खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। मध्य प्रदेश में 1 करोड़ 31 लाख लाड़ली बहना हैं, वहीं, 82 लाख कनेक्शन उज्जवला योजना के हैं। योजना का लाभ देने के लिए सरकार की तरफ से रजिस्ट्रेशन शुरु कर दिया गया है। सभी लाड़ली बहनों ने जिन जगहों पर लाड़ली बहना योजना का फॉर्म भरा था, उन्हीं जगहों में जाकर अब वे गैस सिलेंडर कनेक्शन, बैंक खाते आदि की जानकारी जमा करेंगी। वहीं जो उज्जवला योजना के हितग्राही लाभार्थी ही उनको लाभ डायरेक्ट एजेंसी के द्वारा मिल जाएगा। राज्य सरकार द्वारा ये राशि आयल कंपनी को दी जाएगी।